Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: बिहार चुनाव 2025- मतदान की तारीखों के एलान के बाद आज सुप्रीम कोर्ट में SIR पर होगी अहम सुनवाई

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 7 अक्टूबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 7 Oct 2025 10:39 AM
‘भारत के प्रति आभार’: पीएम मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ और 25 साल की सेवा को किया याद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की 25वीं वर्षगांठ मनाई. उन्होंने 2001 में शपथ लेने वाले दिन की एक तस्वीर साझा की और अपने सार्वजनिक सेवा के सफर पर विचार व्यक्त किए. पीएम मोदी ने भारत के लोगों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इन वर्षों में उनका प्रयास हमेशा यही रहा कि लोगों के जीवन में सुधार आए और देश की प्रगति में योगदान हो.
- 7 Oct 2025 10:28 AM
बिहार चुनाव: कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल, 14 नवंबर को बदलाव की भविष्यवाणी
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाए हैं. राजपूत ने कहा, “कल बिहार चुनाव की तारीख घोषित की गई, लेकिन हमारे कई सवालों का जवाब नहीं दिया गया. चुनाव आयोग ने यह स्पष्ट नहीं किया कि मतदाता सूची में 16 लाख नए आवेदन कैसे बढ़कर 21 लाख नए मतदाताओं तक पहुंच गए. साथ ही, यह भी स्पष्ट नहीं किया गया कि मृतक बीजेपी नेताओं के रिश्तेदार अब भी मतदाता सूची में क्यों हैं.” सुरेंद्र राजपूत ने आगे कहा, “14 नवंबर को बिहार में बदलाव की लहर आएगी.” उनका यह बयान आगामी विधानसभा चुनाव में राजनीतिक चुनौती और सत्तारूढ़ दल के लिए संभावित तनाव को दर्शाता है.
- 7 Oct 2025 10:26 AM
अनंतनाग में ताज़ा बर्फबारी, पहलगाम और आरू वैली की वादियां बर्फ की चादर में ढकी
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मौसम ने एक बार फिर ठंडे तेवर दिखाए हैं. ताज़ा बर्फबारी ने पहलगाम और आरू वैली को सफेद चादर से ढक दिया है. घरों की छतें, पेड़ और घाटियों की हरियाली अब बर्फ की मुलायम परत में बदल गई है. स्थानीय लोग और पर्यटक इस खूबसूरत नज़ारे का आनंद ले रहे हैं, वहीं मौसम विभाग ने आगे भी हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना जताई है. यह दृश्य हिमालयी पहाड़ियों की प्राकृतिक सुंदरता और सर्दियों की रोमांचक अनुभूति का आनंद दिला रहा है.
- 7 Oct 2025 9:45 AM
बिहार चुनाव 2025: मतदान की तारीखों के एलान के बाद आज सुप्रीम कोर्ट में SIR पर होगी अहम सुनवाई
बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है. निर्वाचन आयोग ने सोमवार को दो चरणों में मतदान की तारीखों का एलान किया. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी. इस बार 243 विधानसभा सीटों के लिए कुल 7.42 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. आयोग की घोषणा के साथ ही बिहार की सियासत में मुकाबला अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के बीच सीधा हो गया है. चुनावी माहौल के बीच ही सुप्रीम कोर्ट में आज SIR (सर्विस वोटर इंडेक्स रजिस्टर) पर अहम सुनवाई होनी है, जिसे राजनीतिक दलों और प्रशासन की निगाहें बड़ी बारीकी से देख रही हैं.
- 7 Oct 2025 9:15 AM
ओडिशा के ब्रह्मा नगर में वरिष्ठ वकील और बीजेपी नेता पिताबाश पांडा की गोली मारकर हत्या
ओडिशा के ब्राह्मा नगर इलाके में सोमवार रात एक गंभीर हत्या की घटना सामने आई. वरिष्ठ अधिवक्ता और बीजेपी के सदस्य पिताबाश पांडा (50) को अज्ञात अपराधियों ने उनके घर के पास गोली मार दी. पांडा राज्य बार काउंसिल के सदस्य और एक सक्रिय RTI कार्यकर्ता भी थे. सूत्रों के अनुसार, कम से कम दो बाइक सवार हमलावरों ने सड़क किनारे खड़े पांडा पर नजदीकी दूरी से गोलियां चलाईं. गंभीर हालत में उन्हें MKCG मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
- 7 Oct 2025 8:25 AM
यूएन में भारत का जवाब- पाकिस्तान की हरकतों को किया बेनकाब, 1971 के अत्याचार याद दिलाए
महिलाओं, शांति और सुरक्षा पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की ओपन डिबेट में भारत के स्थायी प्रतिनिधि परवतनेनी हरीश ने अपने देश का पक्ष रखते हुए पाकिस्तान की बयानबाज़ी पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ;हर साल, हमें दुर्भाग्यवश पाकिस्तान की भ्रमपूर्ण और अतिशयोक्तिपूर्ण बयानबाज़ी सुननी पड़ती है, खासकर हमारे जम्मू और कश्मीर के क्षेत्र को लेकर, जिसे वे लालायित हैं. हमारे देश का महिलाओं, शांति और सुरक्षा के एजेंडा पर अग्रणी रिकॉर्ड निहायत साफ और निर्बाध है. एक ऐसा देश जो अपने ही लोगों पर बमबारी करता है और व्यवस्थित नरसंहार करता है, केवल दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए भ्रामक और अतिशयोक्तिपूर्ण बयानबाज़ी कर सकता है. यह वही देश है जिसने 1971 में ऑपरेशन सर्चलाइट किया और अपनी सेना द्वारा 4,00,000 महिलाओं के साथ व्यवस्थित नरसंहार और सामूहिक बलात्कार की मंजूरी दी. दुनिया पाकिस्तान की इस प्रोपेगेंडा को भलीभांति देख रही है."
- 7 Oct 2025 8:19 AM
भाजपा सांसद बालभद्र माझी का दावा- 'बिहार के लोग फिर से NDA को देंगे वोट'
बिहार चुनाव की तारीखों के एलान के बाद, भाजपा सांसद बालभद्र माझी ने कहा कि 'पिछले 11 वर्षों में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न योजनाओं को लागू कर सभी वर्गों को लाभ पहुंचाया है. भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की उम्मीद है. बिहार के लोग सामान्यतः NDA के कार्यों से संतुष्ट हैं. वे फिर से NDA को वोट देंगे.”
- 7 Oct 2025 8:13 AM
जूता फेंकने वाले सत्ता वालों के चेले चपाटे: सांसद संजय राउत
एक वकील द्वारा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बीआर गवाई पर वस्तु फेंकने के प्रयास पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "जूता CJI बीआर गवाई पर फेंकने या फेंकने का प्रयास नहीं था, बल्कि यह भारत के संविधान पर जूता फेंकने का प्रयास था. सत्ता में बैठे लोग भारत के संविधान का पालन करने के लिए तैयार नहीं हैं और उनके अनुयायी इस तरह की हरकतें कर रहे हैं."
- 7 Oct 2025 7:57 AM
मुकेश सहानी बोले: 'प्रशांत किशोर का जन सुराज पार्टी बिहार चुनाव का निर्णायक फैक्टर नहीं'
विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष मुकेश सहानी ने बिहार चुनाव में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी (JSP) की भूमिका पर कहा कि 'देश में कई राजनीतिक पार्टियाँ हैं. वे भी बिहार चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही हैं. हालांकि, बिहार में सीधे मुकाबले की लड़ाई महागठबंधन और एनडीए के बीच है और प्रशांत किशोर कोई निर्णायक फैक्टर नहीं हैं. कई पार्टियाँ चुनाव लड़ेंगी और प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी भी उनमें से एक होगी.”
- 7 Oct 2025 7:53 AM
मैथिली ठाकुर ने किया स्पष्ट: 'बिहार चुनाव में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं, लेकिन अपने गाँव से खड़े होना चाहती हूँ'
लोक संगीत और भक्ति गायिका मैथिली ठाकुर ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी भागीदारी की अफवाहों पर कहा कि 'मैं भी टीवी पर ये खबरें देख रही हूं हाल ही में मैं बिहार गई थी और मुझे नित्यानंद राय तथा विनोद तावड़े से मिलने का अवसर मिला.हमने बिहार के भविष्य पर चर्चा की. फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.लेकिन देखते हैं आगे क्या होता है.मैं अपने गाँव के निर्वाचन क्षेत्र से खड़ा होना चाहती हूँ क्योंकि मुझसे इसका एक भावनात्मक लगाव है.'