Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: अभी से जीत का दावा करने वालों पर चिराग पासवान ने साधा निशाना, साल 2010 की दिलाई याद

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार 7 नवंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.;

( Image Source:  ANI )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 7 Nov 2025 11:52 AM IST


Live Updates
2025-11-07 06:21 GMT

अभी से जीत का दावा करने वालों पर चिराग पासवान ने साधा निशाना, साल 2010 की दिलाई याद

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद केंद्रीय मंत्री और एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “जो लोग समय से पहले जीत के दावे कर रहे हैं, उन्हें 2010 याद दिलाना चाहता हूं. बिहार की जनता का विश्वास एनडीए की डबल इंजन सरकार में अटूट है. इसमें कोई संदेह नहीं कि 14 नवंबर के बाद बिहार में एक बार फिर हमारी सरकार बनेगी.”

2025-11-07 05:49 GMT

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, बस स्‍टैंड और रेलवे स्‍टेशन से आवारा कुत्तों को हटाएं

देशभर में सड़कों पर बढ़ते आवारा पशुओं के खतरे को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है. अदालत ने सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और स्थानीय निकायों को आदेश दिया है कि राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य राजमार्गों और सड़कों से तुरंत आवारा पशुओं को हटाया जाए. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि हर राज्य और केंद्रशासित प्रदेश में विशेष हाईवे पेट्रोल टीम बनाई जाए, जो सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़कर गोशालाओं या शेल्टर होम में भेजे, जहां उनकी उचित देखभाल की जा सके.

2025-11-07 05:21 GMT

'वंदे मातरम एक मंत्र है, एक स्वप्न है, एक संकल्प है, एक ऊर्जा है'- पीएम मोदी

राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा कोई संकल्प नहीं, जिसकी सिद्धि न हो सके. ऐसा कोई लक्ष्य नहीं, जो हम भारतवासी पा न सकें.”

प्रधानमंत्री ने कहा, “वंदे मातरम एक मंत्र है, एक स्वप्न है, एक संकल्प है और एक ऊर्जा है. यह मां भारती के प्रति एक प्रार्थना है. यह हमें इतिहास की गौरवशाली यादों में ले जाता है और भविष्य के लिए साहस प्रदान करता है. मोदी ने कहा कि ‘वंदे मातरम’ ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देश को एकजुट किया और आज भी यह राष्ट्रभक्ति की सबसे प्रबल भावना को जगाता है.

2025-11-07 04:22 GMT

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुरू की 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूरे होने की वर्षभर की उत्सव श्रृंखला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भारत के राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ की रचना के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वर्षभर चलने वाले कार्यक्रमों की औपचारिक शुरुआत की. यह गीत बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा 1875 में लिखा गया था और भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान देशभक्ति का प्रतीक बन गया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि ‘वंदे मातरम’ केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत की आत्मा की आवाज़ है. इस उत्सव के दौरान देशभर में सांस्कृतिक, शैक्षणिक और देशभक्ति से जुड़े आयोजन किए जाएंगे, ताकि नई पीढ़ी को इस गीत के ऐतिहासिक और भावनात्मक महत्व से जोड़ा जा सके.

2025-11-07 04:06 GMT

दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ी तकनीकी गड़बड़ी, 100 से ज्यादा उड़ानें लेट

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण कम से कम 100 उड़ानें देरी से चल रही हैं. एयरपोर्ट प्रशासन ने बयान जारी कर कहा कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में आई तकनीकी दिक्कत के चलते उड़ानों के संचालन में देरी हो रही है. हमारी टीम DIAL और अन्य संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर इस समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने में जुटी है. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी-अपनी एयरलाइंस से संपर्क में रहें और ताज़ा अपडेट प्राप्त करें. हुई असुविधा के लिए हमें खेद है.” इस तकनीकी गड़बड़ी के चलते यात्रियों को एयरपोर्ट पर लंबा इंतजार करना पड़ रहा है, वहीं कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं.

2025-11-07 03:10 GMT

आजमगढ़ एनकाउंटर: 50 हजार का इनामी अपराधी वाकिफ ढेर, 44 संगीन मामलों में था वांछित

आजमगढ़ के रौनापार क्षेत्र में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 50,000 रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी वाकिफ को मुठभेड़ में मार गिराया गया. वाकिफ पर गौ-तस्करी, हत्या, लूट और चोरी जैसे 44 से अधिक गंभीर मामलों में आरोप थे. वह लंबे समय से आजमगढ़, गोरखपुर, कुशीनगर, संत कबीर नगर और जौनपुर पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. मुठभेड़ के बाद पुलिस को घटनास्थल से हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं. घटना के बाद क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन और अधिक तेज़ कर दिया गया है.

2025-11-07 03:08 GMT

बदलाव के लिए वोट पड़ा है, जन सुराज बना लोगों का असली विकल्प: प्रशांत किशोर

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, “जन सुराज ने लोगों को एक वास्तविक विकल्प दिया है, और यही वजह है कि इस बार भारी संख्या में मतदान हुआ है. सम्राट चौधरी को पहले यह सोचना चाहिए कि क्या वे खुद तरापुर सीट जीत भी पाएंगे - उन्हें तो वहां प्रचार के लिए भाजपा के सभी बड़े नेताओं को बुलाना पड़ा. वहीं तेजस्वी यादव ने तो एक साल पहले खुद को मुख्यमंत्री घोषित कर लिया, बिना यह जाने कि जमीनी हालात क्या हैं. यह अभूतपूर्व मतदान सिर्फ महिलाओं के कारण नहीं, बल्कि युवाओं की वजह से हुआ है - जिन्होंने बदलाव के लिए वोट डाला है.”

2025-11-07 02:47 GMT

मदुरै में पूर्व मंत्री उदयकुमार का तीखा वार – “टीटीवी दिनाकरन को खुद जयललिता ने किया था बेदखल, अब पार्टी पर झूठ फैलाना बना लिया है पेशा”



एआईएडीएमके के डिप्टी विपक्ष नेता और पूर्व मंत्री आर. बी. उदयकुमार ने टीटीवी दिनाकरन पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा, “दिनाकरन को खुद जयललिता जी ने अयोग्य घोषित किया था और उनके सामने खड़े होने तक से मना कर दिया था. जयललिता जी के हर कदम के पीछे गहरा अर्थ होता था. अगर उन्होंने किसी को किनारे किया, तो समझिए भगवान ने भी उसे किनारे कर दिया.”

उदयकुमार ने आगे कहा कि “दिनाकरन अब एआईएडीएमके और उसके समर्पित कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठ और बदनाम करने वाले बयान फैला रहे हैं. झूठ फैलाना ही उनका काम बन गया है. जयललिता जी के निधन के बाद एडापडी के. पलानीस्वामी ने ही पार्टी को संभाला और दो करोड़ कार्यकर्ताओं को फिर से सांस लेने का मौका दिया. उन्होंने ही ‘टू लीव्स’ सिंबल को जनता तक पहुंचाया और एआईएडीएमके का गौरव वापस दिलाया.”

2025-11-07 02:31 GMT

गया में बोले कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला – 121 में से 80 सीटें महागठबंधन के खाते में जाएंगी, बनाएंगे भारी बहुमत की सरकार

कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने दावा किया है कि महागठबंधन इस बार बिहार चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करेगा. उन्होंने कहा, “हमारे अनुमान के मुताबिक 121 सीटों में से 80 सीटें महागठबंधन को मिलेंगी. जनता ने NDA की नीतियों को नकार दिया है और इस बार बिहार में बदलाव तय है.”

2025-11-07 02:23 GMT

‘वंदे मातरम’ के 150 साल! पीएम मोदी आज करेंगे सालभर चलने वाले समारोह की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सालभर चलने वाले समारोह की शुरुआत करेंगे. इस आयोजन के जरिए आज़ादी के आंदोलन में ‘वंदे मातरम’ के योगदान और इसकी राष्ट्रीय एकता में भूमिका को याद किया जाएगा.

Similar News