Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: बदलाव के लिए वोट पड़ा है, जन सुराज बना लोगों का असली विकल्प: प्रशांत किशोर
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार 7 नवंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 7 Nov 2025 9:36 AM
दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ी तकनीकी गड़बड़ी, 100 से ज्यादा उड़ानें लेट
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण कम से कम 100 उड़ानें देरी से चल रही हैं. एयरपोर्ट प्रशासन ने बयान जारी कर कहा कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में आई तकनीकी दिक्कत के चलते उड़ानों के संचालन में देरी हो रही है. हमारी टीम DIAL और अन्य संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर इस समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने में जुटी है. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी-अपनी एयरलाइंस से संपर्क में रहें और ताज़ा अपडेट प्राप्त करें. हुई असुविधा के लिए हमें खेद है.” इस तकनीकी गड़बड़ी के चलते यात्रियों को एयरपोर्ट पर लंबा इंतजार करना पड़ रहा है, वहीं कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं.
- 7 Nov 2025 8:40 AM
आजमगढ़ एनकाउंटर: 50 हजार का इनामी अपराधी वाकिफ ढेर, 44 संगीन मामलों में था वांछित
आजमगढ़ के रौनापार क्षेत्र में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 50,000 रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी वाकिफ को मुठभेड़ में मार गिराया गया. वाकिफ पर गौ-तस्करी, हत्या, लूट और चोरी जैसे 44 से अधिक गंभीर मामलों में आरोप थे. वह लंबे समय से आजमगढ़, गोरखपुर, कुशीनगर, संत कबीर नगर और जौनपुर पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. मुठभेड़ के बाद पुलिस को घटनास्थल से हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं. घटना के बाद क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन और अधिक तेज़ कर दिया गया है.
- 7 Nov 2025 8:38 AM
बदलाव के लिए वोट पड़ा है, जन सुराज बना लोगों का असली विकल्प: प्रशांत किशोर
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, “जन सुराज ने लोगों को एक वास्तविक विकल्प दिया है, और यही वजह है कि इस बार भारी संख्या में मतदान हुआ है. सम्राट चौधरी को पहले यह सोचना चाहिए कि क्या वे खुद तरापुर सीट जीत भी पाएंगे - उन्हें तो वहां प्रचार के लिए भाजपा के सभी बड़े नेताओं को बुलाना पड़ा. वहीं तेजस्वी यादव ने तो एक साल पहले खुद को मुख्यमंत्री घोषित कर लिया, बिना यह जाने कि जमीनी हालात क्या हैं. यह अभूतपूर्व मतदान सिर्फ महिलाओं के कारण नहीं, बल्कि युवाओं की वजह से हुआ है - जिन्होंने बदलाव के लिए वोट डाला है.”
- 7 Nov 2025 8:17 AM
मदुरै में पूर्व मंत्री उदयकुमार का तीखा वार – “टीटीवी दिनाकरन को खुद जयललिता ने किया था बेदखल, अब पार्टी पर झूठ फैलाना बना लिया है पेशा”
एआईएडीएमके के डिप्टी विपक्ष नेता और पूर्व मंत्री आर. बी. उदयकुमार ने टीटीवी दिनाकरन पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा, “दिनाकरन को खुद जयललिता जी ने अयोग्य घोषित किया था और उनके सामने खड़े होने तक से मना कर दिया था. जयललिता जी के हर कदम के पीछे गहरा अर्थ होता था. अगर उन्होंने किसी को किनारे किया, तो समझिए भगवान ने भी उसे किनारे कर दिया.”
उदयकुमार ने आगे कहा कि “दिनाकरन अब एआईएडीएमके और उसके समर्पित कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठ और बदनाम करने वाले बयान फैला रहे हैं. झूठ फैलाना ही उनका काम बन गया है. जयललिता जी के निधन के बाद एडापडी के. पलानीस्वामी ने ही पार्टी को संभाला और दो करोड़ कार्यकर्ताओं को फिर से सांस लेने का मौका दिया. उन्होंने ही ‘टू लीव्स’ सिंबल को जनता तक पहुंचाया और एआईएडीएमके का गौरव वापस दिलाया.”
- 7 Nov 2025 8:01 AM
गया में बोले कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला – 121 में से 80 सीटें महागठबंधन के खाते में जाएंगी, बनाएंगे भारी बहुमत की सरकार
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने दावा किया है कि महागठबंधन इस बार बिहार चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करेगा. उन्होंने कहा, “हमारे अनुमान के मुताबिक 121 सीटों में से 80 सीटें महागठबंधन को मिलेंगी. जनता ने NDA की नीतियों को नकार दिया है और इस बार बिहार में बदलाव तय है.”
- 7 Nov 2025 7:53 AM
‘वंदे मातरम’ के 150 साल! पीएम मोदी आज करेंगे सालभर चलने वाले समारोह की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सालभर चलने वाले समारोह की शुरुआत करेंगे. इस आयोजन के जरिए आज़ादी के आंदोलन में ‘वंदे मातरम’ के योगदान और इसकी राष्ट्रीय एकता में भूमिका को याद किया जाएगा.
- 7 Nov 2025 7:47 AM
ईडी का बड़ा एक्शन! उद्योगपति अनिल अंबानी को 14 नवंबर को दिल्ली मुख्यालय तलब
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उद्योगपति अनिल अंबानी को 14 नवंबर को दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में पेश होने के लिए समन जारी किया है. यह कार्रवाई विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत चल रही जांच से जुड़ी है. अधिकारियों के मुताबिक, अंबानी से इस मामले में विस्तृत पूछताछ की जाएगी.
- 7 Nov 2025 7:24 AM
दिल्ली में फिर छाया धुंध का कहर! आनंद विहार में AQI 329, ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंची हवा
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. शनिवार सुबह आनंद विहार इलाके में घना धुंध छाया रहा, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आनंद विहार का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 329 दर्ज किया गया है, जो ‘बेहद खराब’ (Very Poor) श्रेणी में आता है.
विशेषज्ञों के मुताबिक, इस स्तर की हवा लंबे समय तक सांस लेने वालों के लिए बेहद हानिकारक है, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा या हृदय रोग से पीड़ित लोगों के लिए. राजधानी में बढ़ता धुआं, वाहन उत्सर्जन और पराली जलाने की घटनाएं प्रदूषण में और इजाफा कर रही हैं.
- 7 Nov 2025 7:23 AM
ट्रेड टकराव के बीच जताई अगले साल भारत यात्रा की संभावना
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें “महान व्यक्ति” और “मित्र” बताया है. उन्होंने संकेत दिया है कि वे अगले साल भारत का दौरा कर सकते हैं. व्हाइट हाउस में वज़न घटाने वाली दवाओं की कीमत कम करने से जुड़ी नई डील की घोषणा के बाद पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि “मोदी के साथ मेरी बातचीत बहुत अच्छी चल रही है, वो चाहते हैं मैं भारत आऊं, और हम इस पर विचार करेंगे.”





