Aaj ki Taaza Khabar: 2029 के महिला वर्ल्ड कप में अब 10 टीमें लेंगी हिस्सा... ICC का बड़ा एलान; पढ़ें 7 नवंबर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार 7 नवंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 7 Nov 2025 11:42 PM
2029 महिला विश्व कप में 10 टीमें हिस्सा लेंगी: ICC
2025 महिला वनडे विश्व कप की शानदार सफलता के बाद, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बड़ा फैसला लिया है. अब 2029 महिला विश्व कप में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. इसका उद्देश्य महिला क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर और ज्यादा विस्तार देना और उभरती टीमों को मौका प्रदान करना है.
- 7 Nov 2025 11:39 PM
8 नवंबर को वाराणसी जंक्शन से 4 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान वे कल चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. वैष्णव ने कहा, "कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी स्टेशन से चार वंदे भारत सेवाओं को हरी झंडी दिखाएंगे... चारों वंदे भारत सेवाएं यात्रियों को अत्यधिक सुविधा प्रदान करेंगी...चाहे वह अमृत भारत ट्रेनें हों, नमो भारत ट्रेनें हों या वंदे भारत ट्रेनें, यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई पीढ़ी की ट्रेनें शुरू की जा रही हैं... साथ ही, हमारे स्टेशनों का नवीनीकरण किया जा रहा है... देश भर में 1,300 स्टेशनों पर काम चल रहा है."
- 7 Nov 2025 9:07 PM
सरकारी दफ्तर अब सुबह 10 बजे खुलेंगे... CM रेखा गुप्ता का बड़ा फैसला
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 15 नवंबर 2025 से 15 फरवरी 2026 तक सरकारी और नगर निगम दफ्तरों के कामकाजी घंटे बदलने का ऐलान किया है. अब दिल्ली सरकार के दफ्तर सुबह 10 बजे से शाम 6:30 बजे तक और निगम कार्यालय सुबह 8:30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेंगे. इससे ट्रैफिक जाम और वाहन प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी.
- 7 Nov 2025 8:29 PM
RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- संवेदनशीलता और आत्मीयता से ही चलता है समाज
बेंगलुरु में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने समाज की एकजुटता और मानवीय संवेदनशीलता पर जोर देते हुए कहा कि समाज सिर्फ कानूनों से नहीं, बल्कि आपसी आत्मीयता और संवेदना से चलता है. उन्होंने कहा, “हमें अपने हृदय में आत्मीयता और उत्कृष्टता की भावना को जाग्रत रखना चाहिए. जब हमारे भीतर का दीपक जलता है, तब वही प्रकाश सभी के हृदयों में फैलता है. तभी भारत सशक्त होकर विश्वगुरु बनेगा.”
भागवत ने आगे कहा कि “यह आत्मीयता हमारे स्वभाव का मूल तत्व है. सभी में एक ही अस्तित्व है, जिसे हमारी परंपरा ब्रह्म या ईश्वर कहती है — और आज विज्ञान भी इसी सत्य को स्वीकार करता है.” उन्होंने समाज में 'साझा पहचान और एकता की भावना' को मजबूत करने का आह्वान किया और कहा कि भारत की प्राचीन संस्कृति में यही आत्मीयता सबको जोड़ती है.
- 7 Nov 2025 7:23 PM
आरजेडी अपनी हार से निराश होकर अब गुंडागर्दी पर उतर आई है: जीतन राम मांझी
केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM-S) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने आरजेडी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आरजेडी अपनी हार से निराश होकर अब गुंडागर्दी पर उतर आई है. मांझी ने आरोप लगाया कि पार्टी का यह रवैया उसकी 'संस्कृति' को दर्शाता है. उन्होंने सवाल उठाया कि आरजेडी खुद को दलितों की हितैषी पार्टी कैसे कह सकती है, जबकि लालू प्रसाद यादव ने एक दलित मुख्यमंत्री को ही पद से हटा दिया था. मांझी ने कहा, “जब लालू यादव ने मुझे हटाया, तब यह कैसे कह सकते हैं कि वे दलितों के शुभचिंतक हैं?”
- 7 Nov 2025 7:20 PM
मेरे किसी करीबी ने कुछ गलत करने की कोशिश की, तो मैं उसका कभी समर्थन नहीं करूंगा: अजित पवार
अपने बेटे से जुड़े पुणे ज़मीन सौदे पर महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, "मैंने अपने 35 साल के राजनीतिक जीवन में कभी किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है. अगर मेरे परिवार या मेरे किसी करीबी ने कुछ गलत करने की कोशिश की, तो मैं उसका कभी समर्थन नहीं करूंगा. मैंने मामले की पूरी जानकारी इकट्ठा कर ली है. मैंने मुख्यमंत्री फडणवीस को फ़ोन किया और उन्हें बताया कि वे जांच के आदेश दे सकते हैं. सभी दस्तावेज़ और लेन-देन अब रद्द कर दिए गए हैं. संबंधित मामले में आरोपों की जांच के लिए आज एक समिति गठित की गई है. रिपोर्ट एक महीने में सौंप दी जाएगी. मैं अपने अधीनस्थ सभी अधिकारियों को आदेश देता हूं कि अगर कोई मेरे नाम का इस्तेमाल करके कोई काम या लेन-देन करने का दबाव भी डालता है, तो वे किसी भी दबाव में न आएं और किसी भी तरह की गड़बड़ी में शामिल न हों. संबंधित मामले में अभी तक कोई लेन-देन नहीं हुआ है. इस मामले में एफ़आईआर भी दर्ज कर ली गई है. अधिकारियों पर किसने दबाव डाला, कौन शामिल था, किसने लेन-देन किया, सबकी जांच की जाएगी."
- 7 Nov 2025 7:17 PM
हमें विजय यादव की हत्या का बदला लेना है: नित्यानंद राय
बिहार के अरवल में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, " आपका बेटा नित्यानंद राय पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में देश भर से हत्या की ऐसी विचारधारा में विश्वास रखने वाली किसी भी पार्टी का वस्तुतः सफाया करने के लिए यहां खड़ा है... लेकिन हमें आपकी ताकत चाहिए. हम लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले लोग हैं... हमें विजय यादव की हत्या का बदला लेना है..."
- 7 Nov 2025 6:58 PM
वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी ने किया रोड शो
- 7 Nov 2025 6:00 PM
पूर्णिया में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया रोड शो
- 7 Nov 2025 5:25 PM
MEA रणधीर जायसवाल ने कहा- क्वाड से इंडो-पैसिफिक को मिल रही नई दिशा
विदेश मंत्रालय (MEA)के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को क्वाड (Quad) पर भारत की स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि भारत क्वाड को “इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के मुद्दों पर चार साझेदार देशों के बीच चर्चा का एक मूल्यवान मंच” मानता है. जायसवाल ने बताया कि क्वाड अपने लक्ष्यों की दिशा में “सतत प्रगति कर रहा है” और हाल ही में भारत ने इसके तहत कई अहम कार्यक्रमों में भाग लिया है.
जायसवाल ने कहा, “हम क्वाड को चार भागीदारों के बीच उन विषयों पर चर्चा का एक महत्वपूर्ण मंच मानते हैं जो इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सामूहिक हित के हैं. क्वाड लगातार आगे बढ़ रहा है.” उन्होंने बताया कि भारत ने हाल ही में मुंबई में आयोजित इंडिया मैरीटाइम वीक में हिस्सा लिया और 29-30 अक्टूबर को क्वाड ‘Ports of the Future Conference’ का आयोजन भी हुआ, जिसमें समुद्री सहयोग, तकनीकी नवाचार और ब्लू इकोनॉमी पर गहन विचार-विमर्श हुआ.





