Aaj ki Taaza Khabar: पीएम मोदी ने शी जिनपिंग संग बैठक में उठाया सीमा पार आतंकवाद का मुद्दा, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी, 31 अगस्त की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. रविवार 31 अगस्त 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
भारत के ताइवान पर रुख़ में कोई बदलाव नहीं हुआ है: विदेश सचिव विक्रम मिस्री
तिआनजिन (चीन) में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने स्पष्ट किया कि भारत के ताइवान पर रुख़ में कोई बदलाव नहीं हुआ है. उसका पुराना रुख कायम है.
ओटीटी मेरे लिए एक वरदान की तरह आया: अभिनेता मनोज बाजपेयी
अभिनेता मनोज बाजपेयी कहते हैं, "ओटीटी मेरे लिए एक वरदान की तरह आया... इसने उन अभिनेताओं को तुरंत आकर्षित किया जो फिल्मों में ब्रेक पाने के लिए संघर्ष कर रहे थे... ओटीटी प्रतिभा के लिए एक वरदान था..."
पीएम मोदी ने शी जिनपिंग संग बैठक में उठाया सीमा पार आतंकवाद का मुद्दा: विदेश मंत्रालय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक में सीमा पार आतंकवाद का मुद्दा उठाया. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने विशेष ब्रीफिंग में बताया कि पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि सीमा पार आतंकवाद का असर भारत और चीन दोनों पर पड़ता है. उन्होंने कहा कि इस चुनौती से निपटने के लिए दोनों देशों का एक-दूसरे का सहयोग करना बेहद जरूरी है.
तवांग में भारतीय सेना ने किया 'युद्ध कौशल 3' अभ्यास का आयोजन
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारतीय सेना ने पूर्वी हिमालय के कामेंग क्षेत्र में 'युद्ध कौशल 3' अभ्यास का आयोजन किया. इस अभ्यास के साक्षी गजराज कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग भी थे. इस कार्यक्रम में नवगठित ASHNI प्लाटूनों का परिचालन पदार्पण भी हुआ.
पीएम मोदी और उनकी मां पर विवादित टिप्पणियों में कांग्रेस का कोई हाथ नहीं: दिग्विजय सिंह
वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने 'वोटर अधिकार यात्रा' पर कहा, "हम हमेशा से चुनाव कागज़ और बैलेट पेपर पर कराने की मांग करते रहे हैं. हमारा अधिकार है कि वीवीपैट स्लिप हमारे हाथ में मिले और हम उसे बैलेट बॉक्स में डालें. हमारे अधिकारों का ध्यान निर्वाचन आयोग नहीं रख रहा है." प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां के खिलाफ बिहार में की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों पर उन्होंने कहा, "जिस व्यक्ति पर मामला दर्ज हुआ है उसके फोटो बीजेपी नेताओं के साथ हैं. बीजेपी झूठी अफवाह फैलाने में माहिर है.। कांग्रेस की कोई भी नेतृत्व इस तरह की हरकत नहीं कर रही है."
कांग्रेस जिलाध्यक्षों ने चुनाव आयोग को 89 लाख लोगों के नाम हटाने के लिए लिखा पत्र
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रेस रिलीज में बताया, "भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के जिला अध्यक्षों ने पिछले 1-2 दिनों में बिहार के मतदाता सूची से लगभग 89 लाख लोगों के नाम हटाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र लिखे हैं. हालांकि, कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्षों द्वारा उठाए गए आपत्तियां निर्धारित फॉर्मेट में नहीं हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी इन आपत्तियों को संबंधित मतदाता पंजीकरण अधिकारियों को उचित कार्रवाई के लिए भेज रहे हैं."
पीएम मोदी की मां के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर कानपुर में बीजेपी का विरोध प्रदर्शन
बिहार के दरभंगा में महागठबंधन के एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बीजेपी नेताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. मेयर प्रमिला पांडे ने कहा, “देश के प्रधानमंत्री की मां को इन चोरों ने गाली दी. उन्होंने एक मां का अपमान किया है. हम इसके खिलाफ विरोध दर्ज करा रहे हैं.”
हिंसा के जरिए विपक्ष की आवाज़ नहीं दबाई जा सकती है: सचिन पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान के टोंक में कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द कहने वाले व्यक्ति की सभी ने निंदा की है, लेकिन वह न तो कांग्रेस पार्टी से जुड़ा है और न ही गठबंधन का हिस्सा है. पायलट ने आरोप लगाया कि हिंसा का सहारा लेना बिल्कुल गलत है, खासकर उस जगह पर जहां महात्मा गांधी के कदम पड़े थे. वहां बीजेपी के लोग पत्थरबाज़ी कर रहे थे और पुलिस चुपचाप खड़ी रही. किसी को यह भ्रम नहीं होना चाहिए कि हिंसा के जरिए विपक्ष की आवाज़ दबाई जा सकती है.”
भारत की GDP ग्रोथ ने राहुल गांधी की नकारात्मक सोच को गलत साबित कर दिया है: पीयूष गोयल
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत की GDP ग्रोथ ने एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नकारात्मक सोच को गलत साबित कर दिया है. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी कहते हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था मृत है, लेकिन 140 करोड़ मेहनती भारतीयों ने दुनिया को दिखा दिया कि भारत आज दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. गरीबी उन्मूलन का काम तेज़ी से हो रहा है और 2027 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित भारत का जो संकल्प प्रधानमंत्री ने रखा है, उसे हम जरूर पूरा करेंगे.”
फैक्ट्री-इंडस्ट्री नहीं, बेरोजगारी सबसे ज्यादा… बिहार को आगे ले जाने का एक मौका चाहिए: तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने पटना में कहा, “मैं बिहारी हूं. मुझे तकलीफ़ होती है कि बिहार आज भी टॉप राज्यों में नहीं है. यहां न फैक्ट्री है, न इंडस्ट्री, न बिज़नेस. आखिर क्यों बिहार सबसे गरीब और सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी वाला राज्य बना हुआ है? मैं सिर्फ़ इतना चाहता हूं कि मुझे बिहार को आगे ले जाने का एक मौका मिले.”