Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: तेजप्रताप यादव ने जनशक्ति जनता दल नाम से अपनी नई पार्टी बनाई
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार 26 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
भारतीय वायुसेना से विदाई: 63 साल बाद MiG-21 का रिटायर होना
भारतीय वायुसेना के MiG-21 फाइटर एयरक्राफ्ट की सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन किया जा रहा है. 1963 में वायुसेना में शामिल हुए MiG-21 आज 63 वर्षों की सेवाओं के बाद औपचारिक रूप से रिटायर हो रहे हैं. MiG-21 भारतीय वायुसेना का वह विमान रहा है जिसने दशकों तक कई महत्वपूर्ण ऑपरेशनों और युद्धों में अपनी अहम भूमिका निभाई. तेज गति, मजबूत डिजाइन और युद्धक क्षमता के लिए प्रसिद्ध इस जेट ने भारतीय आसमान की सुरक्षा में एक ऐतिहासिक योगदान दिया है. सेवानिवृत्ति समारोह में वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी और पायलट शामिल हैं, जिन्होंने MiG-21 के साथ सेवा की. यह क्षण भारतीय वायुसेना के इतिहास में एक भावुक और गौरवपूर्ण अध्याय के रूप में याद रखा जाएगा.
तेजप्रताप यादव ने जनशक्ति जनता दल नाम से अपनी नई पार्टी बनाई
बिहार की राजनीति में नया मोड़ आया है. तेजप्रताप यादव ने अपनी नई राजनीतिक यात्रा की शुरुआत करते हुए जनशक्ति जनता दल नाम से पार्टी का एलान किया. तेजप्रताप ने इसे लोकतंत्र और जनशक्ति को बढ़ावा देने वाला मंच बताया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का उद्देश्य जनता के वास्तविक मुद्दों को सामने लाना और बिहार के विकास में योगदान देना है.
अजित पवार ने बचाव और राहत कार्यों का अपडेट दिया
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने मराठवाड़ा में बाढ़ से जुड़ी स्थिति पर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 'कल भी मैं उस क्षेत्र में था, और वहां अभी भी बारिश हो रही थी। कई लोग जो असुरक्षित स्थानों में शरण लिए हुए थे, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जा रहा था. सेना और एनडीआरएफ के साथ एयरलिफ्ट सहायता का भी उपयोग किया गया. पूरी प्रशासनिक टीम बचाव और राहत कार्य में लगी हुई है. जिनके घर पानी में डूबे हैं, उन्हें ₹5,000 नकद और 5 किलो गेहूं व 5 किलो चावल सहित अन्य आवश्यक वस्तु दी जा रही हैं."
प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को जन्मदिन पर दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को उनके जन्मदिन पर श्रद्धांजलि अर्पित की है. मोदी ने ट्वीट किया, “पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी को उनके जन्मदिन पर श्रद्धांजलि. उनके लंबी सार्वजनिक सेवा के वर्षों में देश के लिए योगदान याद किया जाता है.”
बिहार चुनाव में उम्मीदवार उतारने को लेकर बोले शंकराचार्य, 'हमारी प्राथमिकता गौर रक्षा'
बिहार के औरंगाबाद दौरे पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने बड़ा एलान किया. उन्होंने कहा कि गौ-रक्षा उनकी मुख्य प्राथमिकता है और यही सनातन धर्म की आत्मा है. बिहार की देशी नस्ल की गायें खतरे में हैं, इसलिए 243 सीटों पर ‘गौ-रक्षक’ उम्मीदवार उतारे जाएंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी कोई पार्टी नहीं है, वे किसी दल से गठबंधन करेंगे या फिर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेंगे.
लद्दाख में तनाव: लेह में दूसरे दिन भी बंद रहीं दुकानें
बुधवार को हुई हिंसा के बाद लेह में हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं. प्रशासन ने सख्त निषेधाज्ञा (Prohibitory Orders) लागू कर रखी है, जिसके चलते शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी दुकानें पूरी तरह बंद रहीं. स्थानीय लोगों में बेचैनी है और सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है. फिलहाल प्रशासन की प्राथमिकता शांति बहाली और हालात को काबू में रखना है. हालांकि लंबे समय तक बाजार बंद रहने से व्यापारियों और आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पटना से बड़ी सियासी जंग: RJD का वार, मोदी सरकार पर "कॉपीकैट" का ठप्पा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना लॉन्च करने वाले हैं. लेकिन इससे पहले ही सियासत गरमा गई है. आरजेडी सांसद संजय यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला. यादव ने आरोप लगाया कि यह योजना विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की "माई बहिन मान योजना" की नकल है, जिसमें ₹2500 मासिक भत्ता देने की बात है. उन्होंने कहा, “बीस साल से सत्ता में रहने के बाद अब अचानक महिलाओं की चिंता क्यों? यह तो चुनावी रिश्वत है. आपकी योजना महिलाओं को सिर्फ ₹10,000 का कर्ज देती है, जबकि हमारी योजना उन्हें हर महीने सीधा लाभ देती है.”
लेह में जारी हैं सुरक्षा प्रतिबंध, पांच या अधिक लोगों की सभा पर बैन
लेह में 24 सितंबर को हुई हिंसा के बाद भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत लगाए गए प्रतिबंध जारी हैं. जिले में पाँच या उससे अधिक लोगों की सभा पर रोक है. किसी भी जुलूस, रैली या मार्च को आयोजित करने के लिए पहले से लिखित अनुमति लेना अनिवार्य है. सुरक्षा बलों की तैनाती भी की गई है.
जयशंकर ने G4 विदेश मंत्रियों की बैठक में भागीदारी जताई, यूएन सुधार पर किया जोर
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्वीट किया कि 'आज न्यूयॉर्क में साथियों Takeshi Iwaya, Johann Wadephul और Mauro Vieira के साथ G4 विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होकर खुशी हुई. G4 ने संयुक्त राष्ट्र सुधार, विशेष रूप से यूएन सुरक्षा परिषद के सुधार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. साथ ही इंटर्नल-गवर्नमेंटल नेगोशिएशन (IGN) प्रक्रिया की वर्तमान स्थिति का भी मूल्यांकन किया."
ट्रंप का रूस-यूक्रेन युद्ध पर कड़ा बयान: 'पूतिन लोगों को बिना वजह मार रहा है'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि टमैं वास्तव में इस बात से असंतुष्ट हूँ कि पुतिन क्या कर रहा है, वह बिना किसी कारण के लोगों की हत्या कर रहा है.