Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: लद्दाख में तनाव: लेह में दूसरे दिन भी बंद रहीं दुकानें

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: लद्दाख में तनाव: लेह में दूसरे दिन भी बंद रहीं दुकानें
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 26 Sept 2025 9:14 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार 26 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 26 Sept 2025 9:00 AM

    लद्दाख में तनाव: लेह में दूसरे दिन भी बंद रहीं दुकानें

    बुधवार को हुई हिंसा के बाद लेह में हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं. प्रशासन ने सख्त निषेधाज्ञा (Prohibitory Orders) लागू कर रखी है, जिसके चलते शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी दुकानें पूरी तरह बंद रहीं. स्थानीय लोगों में बेचैनी है और सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है. फिलहाल प्रशासन की प्राथमिकता शांति बहाली और हालात को काबू में रखना है. हालांकि लंबे समय तक बाजार बंद रहने से व्यापारियों और आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

  • 26 Sept 2025 8:55 AM

    पटना से बड़ी सियासी जंग: RJD का वार, मोदी सरकार पर "कॉपीकैट" का ठप्पा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना लॉन्च करने वाले हैं. लेकिन इससे पहले ही सियासत गरमा गई है. आरजेडी सांसद संजय यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला. यादव ने आरोप लगाया कि यह योजना विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की "माई बहिन मान योजना" की नकल है, जिसमें ₹2500 मासिक भत्ता देने की बात है. उन्होंने कहा, “बीस साल से सत्ता में रहने के बाद अब अचानक महिलाओं की चिंता क्यों? यह तो चुनावी रिश्वत है. आपकी योजना महिलाओं को सिर्फ ₹10,000 का कर्ज देती है, जबकि हमारी योजना उन्हें हर महीने सीधा लाभ देती है.”

  • 26 Sept 2025 8:19 AM

    लेह में जारी हैं सुरक्षा प्रतिबंध, पांच या अधिक लोगों की सभा पर बैन

    लेह में 24 सितंबर को हुई हिंसा के बाद भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत लगाए गए प्रतिबंध जारी हैं. जिले में पाँच या उससे अधिक लोगों की सभा पर रोक है. किसी भी जुलूस, रैली या मार्च को आयोजित करने के लिए पहले से लिखित अनुमति लेना अनिवार्य है. सुरक्षा बलों की तैनाती भी की गई है.

  • 26 Sept 2025 7:58 AM

    जयशंकर ने G4 विदेश मंत्रियों की बैठक में भागीदारी जताई, यूएन सुधार पर किया जोर

    विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्वीट किया कि 'आज न्यूयॉर्क में साथियों Takeshi Iwaya, Johann Wadephul और Mauro Vieira के साथ G4 विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होकर खुशी हुई. G4 ने संयुक्त राष्ट्र सुधार, विशेष रूप से यूएन सुरक्षा परिषद के सुधार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. साथ ही इंटर्नल-गवर्नमेंटल नेगोशिएशन (IGN) प्रक्रिया की वर्तमान स्थिति का भी मूल्यांकन किया."

  • 26 Sept 2025 7:57 AM

    ट्रंप का रूस-यूक्रेन युद्ध पर कड़ा बयान: 'पूतिन लोगों को बिना वजह मार रहा है'

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि टमैं वास्तव में इस बात से असंतुष्ट हूँ कि पुतिन क्या कर रहा है, वह बिना किसी कारण के लोगों की हत्या कर रहा है.

  • 26 Sept 2025 7:54 AM

    सोनम वांगचुक ने CBI जांच पर उठाया सवाल:- कहा- 'जादू टोना जैसी कार्रवाई में मुझे ही दोषी ठहराया गया'

    सक्रियता और पर्यावरणविद सोनम वांगचुक ने भारत सरकार द्वारा उनके संस्थान पर कथित FCRA उल्लंघन के मामले में CBI जांच की आलोचना की. वांगचुक ने कहा कि एक दिन बाद (लेह विरोध के बाद), गृह मंत्रालय ने प्रेस रिलीज़ जारी कर मुझे नामजद किया और दोष मुझ पर डाला... मुझे CBI जांच का नोटिस मिला जिसमें कहा गया कि आपका संगठन विदेशी फंडिंग प्राप्त कर रहा है जबकि आपके पास FCRA नहीं है. हमने FCRA इसलिए नहीं लिया क्योंकि हमें विदेश से फंड नहीं चाहिए. संयुक्त राष्ट्र की टीम हमारे पैसिव सोलर हीटेड बिल्डिंग को अफगानिस्तान ले जाना चाहती थी, इसके लिए उन्होंने हमें फीस दी. हमें स्विट्जरलैंड और इटली की संस्थाओं से भी कृत्रिम ग्लेशियर के ज्ञान के लिए फीस और टैक्स मिला. हमें आयकर समन मिल रहे हैं. जादू टोना जैसी कार्रवाई की इस श्रृंखला में कल की घटनाएँ अंतिम थीं और सारा दोष सोनम वांगचुक पर डाला गया."

  • 26 Sept 2025 7:52 AM

    केरल में भारी बारिश के कारण थिरुवनंतपुरम में सभी शैक्षणिक संस्थानों में आज छुट्टी घोषित

    केरल के थिरुवनंतपुरम जिले में भारी बारिश के चलते जिले के कलेक्टर ने आज सभी शैक्षणिक संस्थानों, पेशेवर कॉलेजों सहित, के लिए छुट्टी घोषित कर दी है. हालांकि, पहले से निर्धारित सार्वजनिक परीक्षाएं नियत समय पर ही आयोजित की जाएंगी.

  • 26 Sept 2025 7:51 AM

    शरीफ और मुनीर ने घंटों किया इंतजार

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को ओवल ऑफिस में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनिर से मुलाकात की। बैठक तय समय से करीब आधा घंटा लेट हुई क्योंकि ट्रंप पहले चीन के साथ टिकटॉक डील पर एक्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन कर रहे थे और पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. वाइट हाउस की तस्वीरों में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल को ओवल ऑफिस में इंतजार करते हुए दिखाया गया.

India News
अगला लेख