न मिलेगा बैंक से लोन और न खरीद पाएंगे घर! नहीं फाइल किया ITR तो झेलनी पड़ी सकती हैं ये मुसीबतें
ITR Return 2025: आयकम विभाग ने वित्त वर्ष 2024-25 की ITR फाइल की डेडलाइन बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दी है. आईटीआर जमा न करने से आपको कानूनी झमेले में फंसना पड़ सकता है. बैंक और वित्तीय संस्थान लोन आवेदन के दौरान पिछले 2-3 वर्षों के ITR की मांग करते हैं. इसलिए समय पर ITR भरने से लोन अप्रूवल प्रोसेस आसान हो जाता है.;
ITR Return 2025: देश के हर नौकरीपेशा नागरिकों को हर साल इनकम टैक्स यानी ITR फाइल करनी होती है. जिस व्यक्ति की वार्षिक आय तय पैमाने यानी 5 लाख से ज्यादा होती है, उन्हें टैक्स के रूप में अपनी सैलरी से कुछ पैसे जमा करने होते हैं. ऐसा न करने पर सरकार कार्रवाई कर सकती है. हाल ही में वित्त वर्ष 2024-25 की ITR फाइल करने की डेडलइन 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी गई है.
देश में कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो टैक्स नहीं भरते. वह अपने पैसों को काला धन के रूप में छिपाकर रखना चाहते हैं, लेकिन क्या आप जाते हैं कि आईटीआर जमा न करने से आपको कानूनी झमेले में फंसना पड़ सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपके ITR फाइल नहीं किया तो क्या होगा.
ITR न भरने से झेलनी पड़ेगी ये समस्याएं
- डेडलाइन से पहले ITR न भरने की वजह से आपको 5 हजार रुपये तक का फाइन देना पड़ सकता है. अगर वार्षिक इनकम 5 लाख है तो 10 हजार जुर्माना भरना पड़ेगा.
- ITR जमा न करने पर धारा 234ए, 234बी और 234सी के तहत 1% प्रति ब्याज हर महीने देना पड़ सकता है.
- आपको घाटे का भी सामना करना पड़ा सकता है. फिर आपका बजट में बिगड़ सकता है.
- अगर आपके पास जरूरत से ज्यादा आय के हैं और आप रिटर्न दाखिल नहीं कर रहे, तो सरकार आपकी आय राशि के 60% तक जुर्माने के साथ कर की वसूली की जा सकती है.
- बैंक और वित्तीय संस्थान लोन आवेदन के दौरान पिछले 2-3 वर्षों के ITR की मांग करते हैं. इसलिए समय पर ITR भरने से लोन अप्रूवल प्रोसेस आसान हो जाता है.
- कई देशों के दूतावास वीजा आवेदन के लिए ITR की मांग करते हैं. समय पर रिटर्न भरने से वीजा अप्रूवल की संभावना बढ़ जाती है.
- अगर आपके वेतन से अधिक टैक्स काटा गया है, तो ITR भरकर आप टैक्स रिफंड का दावा कर सकते हैं.
- समय पर ITR भरने से आप आयकर विभाग की जांच और संभावित दंड से बच सकते हैं.
- बीमा कंपनियां उच्च बीमा कवर प्रदान करने से पहले ITR की मांग करती हैं, जिससे आप अधिक बीमा कवर प्राप्त कर सकते हैं.
- आप अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो ITR आपके आय का प्रमाण प्रदान करता है, जो व्यवसायिक लेन-देन में सहायक होता है.