'मैं एक किसान का बेटा हूं... तो मैं भी मजदूर का बेटा हूं." राज्यसभा में धनखड़ और खरगे के बीच जुबानी जंग
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और जगदीप धनखड़ के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. जिसके बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई. कांग्रेस अध्यक्ष ने सभापति को आरोप लगाया कि वह हमारी पार्टी का अपमान करते हैं. खरगे ने कहा, 'मैंने आपसे ज्यादा चुनौतियों का सामना किया है.';
Mallikarjun Kharge Vs Jagdeep Dhankhar: हाल ही में उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को उनके पद से हटाने के लिए विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. इसके बाद से सत्ता और विपक्ष पार्टियों में घमासान मचा हुआ है. इस बीच शु्क्रवार 13 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और जगदीप धनखड़ के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. जिसके बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राज्यसभा में खरगे और धनखड़ आपस में लड़ते नजर आए. दोनों के बीत लंबी बहस चली. इस दौरान सभापति ने विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पेश किए जाने के दौरान कहा, "मैं एक किसान का बेटा हूं. किसी भी स्थिति में मैं कमजोर नहीं पड़ूंगा, मैंने बहुत सहन कर लिया है." इस पर खरगे ने जवाब दिया, "यदि आप किसान के बेटे हैं, तो मैं भी मजदूर का बेटा हूं."
कांग्रेस का अपमान करने का आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष ने सभापति को आरोप लगाया कि वह हमारी पार्टी का अपमान करते हैं. खरगे ने कहा, "मैंने आपसे ज्यादा चुनौतियों का सामना किया है...आप हमारी पार्टी के नेताओं का अपमान कर रहे हैं, आप कांग्रेस का अपमान कर रहे हैं. हम यहां आपकी प्रशंसा सुनने नहीं आए हैं, हम यहां चर्चा के लिए आए हैं." कांग्रेस नेता ने यह भी दावा किया कि सभापति विपक्ष के मुकाबले सत्ता पक्ष के सांसदों को ज्यादा समय दे रहे हैं. वह विपक्ष को बोलने नहीं दे रहे हैं.
धनखड़ पर पक्षपात का आरोप
खबरों की मानें तो राज्यसभा में विपक्ष हमेशा से धनखड़ पर पक्षपात का आरोप लगाते रहा है. देखते ही देखते दोनों ओर से बहस बढ़ गई और खरगे ने कहा कि झुकेंगे नहीं. फिर धनखड़ ने कहा, "मैं देश के लिए मर जाऊंगा... मैं मर जाऊंगा". खड़गे ने राज्यसभा के सभापति से कहा, "आप मेरा अपमान कर रहे हैं. ऐसे में मैं आपका सम्मान कैसे कर सकता हूं?"
बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव पर बढ़ते हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही 16 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है. इससे पहले आज जेपी नड्डा ने खरगे और कांग्रेस पर राज्यसभा के कामकाज में "सहयोग न करने" का आरोप लगाया. उनके अनुसार, विपक्ष को सदन में बोलने के लिए पर्याप्त समय दिया जाता है, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया.