मैं हाथ जोड़ती हूं! तेलंगाना में बाढ़ के पानी में फंस गया बेटा, मां ने प्रशासन से लगाई गुहार; 30 घंटे का इंतजार और...

Hyderabad News: राजन्ना बाढ़ के पानी में महिला का बेटा अपर मनैर परियोजना के पास 30 घंटे से फंसा हुआ था. महिला प्रशासन ने हाथ-पैर जोड़ने लगी कि कैसे भी करके बस मेरे बेटे को बचा लो. आखिर में भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने की मदद से बेटे को बाढ़ के पानी से बाहर निकाला.;

( Image Source:  @umasudhir )

Hyderabad News: तेलंगाना में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ी नजर आ रही है, लेकिन इससे नदी-नाले उफान पर हैं. कई गांव में बाढ़ आ गई है. लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है. राजन्ना सिरसीला जिले में बाढ़ में एक लड़का बह गया, जिससे बाद उसकी मां 30 घंटे तक अपने बेटे के वापस आने का इंतजार करती रही.

राजन्ना में महिला का बेटा अपर मनैर परियोजना के पास 30 घंटे से फंसा हुआ था. उसकी मां लक्ष्मी लोगों से मदद की गुहार लगाने लगी. बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही थी. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. महिला प्रशासन ने हाथ-पैर जोड़ने लगी कि कैसे भी करके बस मेरे बेटे को बचा लो. फिर बड़ी मुश्किल से उसकी जान बचाई गई.

सेना ने किया रेस्क्यू

लक्श्मी ने अपने बेटे जंगम स्वामी के लिए 30 घंटे तक मदद की गुहार लगाई. लक्श्मी की विनती, मैं तुम्हारे चरणों में गिरती हूं, मेरे बेटे को बचाओ. वो 30 घंटे से फंसा हुआ है. जब कोई मदद के लिए नहीं आया तो महिला रोते हुए गुस्सा भी करने लगी. आखिर में भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने की मदद से बेटे को बाढ़ के पानी से बाहर निकाला. बेटे के सुरक्षित बचने के बाद परिवार को राहत मिली.

सरकार पर बरसी महिला

लक्ष्मी किसी के मदद करने से पहले तो बहुत परेशान हुई होने लगी. इसके बाद उसका राज्य सरकार पर गुस्सा फूटा. उसने रोते हुए कहा, चुनाव और नेता किस काम के, अगर वे मेरे बेटे को बचाने नहीं आ सकते? आप मुझे चुप कराने की हिम्मत मत कीजिए. मैं चाहती हूं कि आप फिर से कोशिश करें और मेरे बेटे को बचाएं.

इससे पहले एक और मामला सामने आया था, जहां एक गर्भवती महिला को डिलीवर का दर्द उठा था. एनडीआरएफ ने समय पर महिला को अस्पताल पहुंचाया. उसे बाढ़ निवासी गांव से अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

तेलंगाना में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने शुक्रवार 28 अगस्त के लिए भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के कई जिलों में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात को गंभीर बना दिया है. ग्रामीण क्षेत्रों में तो बाढ़ तक आ गई है. IMD ने आज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. नर्मल, निजामाबाद और कमारेड्डी में भारी बारिश की आशंका है. वहीं कुछ जिलों को ऑरेंज अलर्ट है.

Similar News