दिल्ली-NCR में बिजली चमकने के साथ होगी बारिश! शिमला और उत्तराखंड में येलो-ऑरेंज अलर्ट, इन राज्यों में भी बरसेंगे बादल
Delhi-NCR Weather: आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में आज पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और देर रात में गरज-चमक की संभावना है. बारिश से सड़कों पर जलभराव और लंबे ट्रैफिक में दिल्ली वाले फंसने वाले हैं. वहीं यूपी में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हो सकते हैं.

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कभी धूप तो कभी बारिश देखने को मिल रही है. रोजाना मौसम में बदलाव हो रहा है. राजधानी में तो पिछले सप्ताह से बारिश का सिलसिला जारी है. हालांकि धूप निकलने से उमस बढ़ जा रही है. वहीं पहाड़ों में बारिश तबाही का रूप ले चुकी है. बादल फटने और लगातार वर्षा के नदियां उफान पर हैं और बाढ़ आ गई है.
मौसम विभाग ने शुक्रवार 29 अगस्त के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आज देश के कई राज्यों में गरज के साथ वर्षा हो सकती हैं. कुछ हिस्सों में छिटपुट बौछारें पड़ने का अनुमान है. दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर समेत अन्य राज्यों में बारिश का अनुमान है.
राजधानी दिल्ली का मौसम
दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हो रही है. 29 अगस्त को आसमान में बादल छाए हुए हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही है. आईएमडी के मुताबिक, आज पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और देर रात में गरज-चमक की संभावना है. कई इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. वीकेंड भर ऐसा ही मौसम रहेगा.
मौसम विभाग ने आज छतरपुर, द्वारका, पालम, आईजीआई एयरपोर्ट, वसंत विहार, वसंत कुंज, हौज खास, मालवीय नगर, महरौली और इग्नू सहित गुरुग्राम के आसपास के इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है. बारिश से सड़कों पर जलभराव और लंबे ट्रैफिक में दिल्ली वाले फंसने वाले हैं. इसलिए घर से निकलते समय छाता लेना बिल्कुल न भूलें.
यूपी-बिहार का मौसम
यूपी में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हो सकते हैं. 31 से 2 सितंबर तक तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. इसके बाद 1-2 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में झमाझम बारिश का अनुमान है. वहीं बिहार में ज्यादातर जिलों में बादल छाए रहेंगे और छिटपुट बारिश हो सकती है.
पहाड़ों का मौसम
आज शिमला में सुबह से बादल छाए हैं और 11:00 बजे से दोपहर तक बारिश शुरू होने की उम्मीद है. इसके बाद दोपहर और शाम को दोबारा बारिश की संभावना बनी रहेगी. रात के समय भी कुछ जगहों पर बारिश जारी रह सकती है. मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर येलो वॉच जारी की है, खासकर ऊटी क्षेत्रों और आसपास के जिलों में. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में येलो वॉच और कुछ क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. क्योंकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश से भूस्खलन, जलभराव हो सकता है.