Today Weather: दिल्ली-एनसीआर में फिर बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, 1 सितंबर तक नहीं थमेगी बारिश की मार
दिल्ली-एनसीआर में मानसून ने अभी राहत नहीं दी है. बंगाल की खाड़ी में बने नए-प्रेशर और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण 1 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा. दिन में कभी धूप तो कभी मूसलाधार बारिश देखने को मिलेगी. फिलहाल तापमान स्थिर रहेगा और गर्मी या उमस की कोई चिंता नहीं है.
देश की राजधानी दिल्ली और उससे सटे इलाकों में बारिश ने मानो कहर बरपा दिया है. आसमान से बरसते पानी ने ज़िंदगी की रफ़्तार को पूरी तरह थाम दिया है. बीते 24 घंटों में मौसम का मिजाज इतना बदला कि भारतीय मौसम विभाग (IMD) को रेड अलर्ट जारी करना पड़ा. कभी चिलचिलाती धूप तो कभी मूसलाधार बारिश, मौसम का यह खेल आम लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है.
सड़कों पर भरे पानी और घंटों तक लगने वाले ट्रैफिक जाम ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. गुरुग्राम की तस्वीर सबसे डरावनी रही. यहां आधा शहर पानी में डूबा नज़र आया. जगह-जगह पानी भर जाने से लोगों का दफ्तर और घर आना-जाना किसी जंग से कम नहीं रहा. ऐसे में चलिए जानते हैं आज कैसा रहेगा मौसम का हाल.
कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम?
मौसम विभाग और स्काईमेट वेदर के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. महेश पलावत ने जानकारी दी कि 1 सितंबर तक दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. दरअसल इस समय बंगाल की खाड़ी में एक नया लो-प्रेशर सिस्टम एक्टिव है, जिसकी वजह से लगातार नमी उत्तर भारत की ओर खिंच रही है. इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बना हुआ है. इन दोनों सिस्टम के एक साथ सक्रिय होने से लगातार बारिश हो रही है. आज यानी 27 अगस्त को भी कई इलाकों में तेज़ से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. एक्सपर्ट की सलाह है कि लोग घर से बाहर निकलते समय छाता या रेनकोट साथ रखें.
तापमान और हवा का हाल
दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही बारिश के बीच मौसम का मिज़ाज फिलहाल कुछ बदला-बदला नज़र आ रहा है. तापमान इस समय औसतन 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है, जिसकी वजह से लोगों को चिलचिलाती गर्मी और उमस भरे मौसम से बड़ी राहत मिली है. हालांकि मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में यह राहत पूरी तरह स्थायी नहीं होगी. बीच-बीच में तेज धूप निकलने की भी संभावना है, जिससे हल्की उमस दोबारा परेशान कर सकती है. इसके अलावा, हवा की रफ्तार 40 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. इसका असर खासकर खुले इलाकों और ऊंची इमारतों वाले क्षेत्रों में ज्यादा देखने को मिलेगा.
कैसा रहेगा बाकि राज्यों का हाल?
आने वाले कुछ दिन बाकि राज्यों में भी हल्की-हल्की बारिश हो सकती है, जिसके बाद दोबारा से गर्मी होने के आसार हैं, लेकिन कुछ देर की बारिश लोगों को राहत देगी.
बंद हो गए एसी-कूलर
दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बरसात ने मौसम का मिज़ाज पूरी तरह बदल दिया है. दिन-रात बरसते बादलों के बीच चल रही ठंडी हवाओं के चलते मौसम ठंडा हो गया है. आमतौर पर इस दौर में उमस और चिपचिपी गर्मी लोगों को परेशान करती है, लेकिन इस बार हालात बिल्कुल उलट हैं. लगातार गिरते तापमान और ठंडी हवाओं की वजह से लोग पंखों, एसी और कूलर का इस्तेमाल बंद करने लगे हैं.





