होटल में रंगे हाथ पकड़ी गई टीचर पत्नी, पति ने बीच सड़क की पिटाई; वीडियो देख बोले यूजर्स- ऐसे लोगों से बच्चों को शिक्षा...

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पति अपनी पत्नी को बीच सड़क में पीटता हुआ दिखाई दे रहा है. दरअसल पति ने अपनी टीचर पत्नी को उसके सीनियर टीचर के साथ होटल में रंगे हाथ पकड़ लिया था. जिससे गुस्साकर पति ने सड़क पर ही पत्नी की पिटाई कर दी.;

( Image Source:  X/ @M__Rkhan )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं. वीडियो में एक पति अपनी टीचर पत्नी को उसके सीनियर टीचर के साथ कथित तौर पर होटल से पकड़ लेता है, जिसके बाद सड़क पर जबरदस्त हंगामा मच जाता है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

वीडियो को एक्स पर @M__Rkhan नाम के अकाउंट से साझा किया गया, जिसके बाद यह आग की तरह फैलने लगा. दृश्य इतने उग्र हैं कि जिसने भी देखा, दंग रह गया. सोशल मीडिया पर लोग इस घटना पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं कुछ पति की प्रतिक्रिया को समझने योग्य बताकर समर्थन दे रहे हैं, तो कुछ सार्वजनिक स्थान पर हिंसा और तमाशे पर नाराजगी जता रहे हैं.

पत्नी को सड़क पर मारपीट

वीडियो की शुरुआत सड़क पर जोरदार हंगामे से होती है. गुस्से से तिलमिलाया पति अपनी पत्नी पर चिल्लाते हुए कहता है “तुझे बिल्कुल शर्म नहीं आई? तू होटल गई थी! सब पता कर लिया है मैंने.” पत्नी सामने खामोश खड़ी रहती है, जबकि पति उस पर अपने सीनियर टीचर के साथ होटल में होने के गंभीर आरोप लगाता रहता है. इस दौरान पति पत्नी को मारते हुए भी दिखाई देता है. आसपास से गुजरने वाले लोग तमाशा देखने को रुक जाते हैं और कई अपने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड करने लगते हैं. देखते ही देखते पूरा माहौल अफरा-तफरी में बदल जाता है.

पुलिस ने पति को हिरासत में लिया

बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद पुलिस मौके परपहुंचती है और भीड़ को हटाने लगी. मारपीट को देखते हुए पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में ले लिया. पुलिस के अनुसार, पति पर सड़क पर मारपीट और उपद्रव फैलाने का मामला दर्ज किया गया है.

सोशल मीडिया पर आई कमेंट्स की बाढ़

वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. कुछ लोगों ने कमेंट करके कहा “सड़क पर इस तरह मारपीट बिल्कुल गलत है.” तो वहीं कुछ यूज़र्स ने शिक्षकों पर सवाल उठाते हुए लिखा “ऐसे लोग बच्चों को क्या पढ़ाएंगे?” कई लोगों ने इसे "निजी मामला" बताते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं सोशल मीडिया पर नहीं फैलनी चाहिए.

Similar News