BSNL 17 साल बाद कैसे आया प्रॉफिट में? जानें एयरटेल और जियो की क्या थी भूमिका

BSNL returns to profit: BSNL ने 17 साल बाद ऐतिहासिक प्रॉफिट कर सबको चौंका दिया है. BSNL ने कहा कि इनोवेशन, नेटवर्क विस्तार, कॉस्ट ऑप्टेमाइजेशन और कस्टमर सेंटर सर्विस ने कंपनी को तिमाही के दौरान मुनाफा कमाने में मदद की है.;

BSNL returns to profit
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 15 Feb 2025 5:19 PM IST

BSNL returns to profit: BSNL कभी प्राइवेट कंपनियों के आगे घुटने टेक रही थी, लेकिन आज इस सरकारी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 262 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया है, जो 2007 के बाद उसका पहला प्रॉफिट है. 

BSNL के मुताबिक, एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का घाटा 1,569 करोड़ रुपये था और जुलाई-सितंबर तिमाही में बीएसएनएल का घाटा 1,243 करोड़ रुपये था. BSNL के CMD ए रॉबर्ट जे रवि ने कहा, 'हम इस तिमाही में अपने वित्तीय प्रदर्शन से खुश हैं. हमें उम्मीद है कि फाइनेंशियल ईयर के अंत तक राजस्व वृद्धि में और सुधार होगा, जो 20% से अधिक हो जाएगी.'

BSNL ने कैसे किया इतना शानदार प्रॉफिट?

कंपनी के मुनाफे में आने का कारण मोबिलिटी, फाइबर-टू-द-होम और लीज्ड लाइनों से राजस्व में वृद्धि को माना जा सकता है. जो साल-दर-साल 15%, 18% और 14% बढ़ा. इसके अलावा BSNL ने अपनी फाइनेंस कॉस्ट और ओवरऑल एक्सपेंडिचर को सफलतापूर्वक कम किया है.

सरकार ने बताया कि इस कदम के बाद पिछले साल की तुलना में 1,800 करोड़ रुपये से अधिक का प्रॉफिट हुआ है. बीएसएनएल को प्रॉफिट में लाने में मदद करने वाले प्रमुख कारकों में कई रिवाइवल पैकेज, कंपनी को बिना नकद भुगतान के स्पेक्ट्रम आवंटन और सरकारी पूंजी का निवेश शामिल हैं.

इसके अलावा BSNL ने बताया कि इनोवेशन, नेटवर्क विस्तार, कॉस्ट ऑप्टेमाइजेशन और कस्टमर सेंटर सर्विस ने कंपनी को तिमाही के दौरान मुनाफा कमाने में मदद की है.

BSNL की सफलता में एयरटेल और जियो की भूमिका

जहां BSNL महज 997 रुपए में प्रीपेड प्लान के साथ हर रोज 2 जीबी हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS की सुविधा 160 दिनों के लिए देता है, वहीं एयरटेल 979 रुपये में सुविधा 84 दिनों के लिए देता है. बात जीयो की करें तो जियो इस तरह की प्लान नहीं दे रहा. इस वजह से यूजर्स BSNL के मजबूत होते नेटवर्क के साथ जुड़ना पसंद कर रहे हैं, जिससे BSNL प्रॉफिट में जा रहा.

Full View

25% बाजार पर कब्जा BSNL का टारगेट

बीएसएनएल अगले साल के अंत तक मोबाइल ग्राहक आधार का 25% बाजार हिस्सा हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. कंपनी स्वदेशी तकनीक का उपयोग करके 4G और 5G नेटवर्क स्थापित कर रही है. अब तक कंपनी ने 65,000 से ज़्यादा 4G साइट्स स्थापित की हैं, जिन्हें 5G में अपग्रेड किया जा सकता है.

Similar News