हिजबुल्लाह चीफ सफीद्दीन लापता! इजराइल के निशाने पर हिजबुल्लाह के कई ठिकाने, जानें 5 अपडेट
इजराइल की नजरें अब हिजबुल्लाह के ठिकानों पर है. वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार हिजबुल्लाह चीफ सफीद्दीन लापता बताया जा रहा है. इजराइल के बेरूत से दक्षिणी इलाकों में लगातार हवाई हमले हो रहे हैं.;
हिजबुल्लाह के प्रमुख हाशेम सफीद्दीन और उसके ठिकानों पर अभी भी सस्पेंस जारी है. रिपोर्ट्स के अनुसार सफीद्दीन शुक्रवार से ही लापता है. कहा जा रहा है कि इजराइल के बेरूत से दक्षिणी इलाकों में लगातार हवाई हमले हो रहे हैं.
इस पर इजराइल की सेना का कहना है कि IDF के आदेशों के बाद लेबनान की राजधानी में हिजबुल्लाह के आतंकी ठिकानों पर हमला कर रहे हैं. वहीं इजराइल ने एक दिन पहले निकासी की चेतावनी जारी की थी क्योंकि उन्होंने हिजबुल्लाह कार्यकर्ताओं को जड़ से खत्म करने के अपने मिशन को जारी रखा था.
1. इजराइल कर रहा है हमला
इसजराइल ने हमाल कमांड सेंटर पर हवाई हमले को अंजाम दिया है. इनमें पहला स परिसर पर किया गया जहां पहले इब्न रुश्द स्कूल था, जबकि दूसरा हमला शुहदा अल-अक्सा मस्जिद के पूर्व स्थल पर किया गया था.
2. इजराइली सेना का कहना है कि कमांड सेंटर का इस्तेमाल हमास ने IDF बल और इजराइल राज्य के खिलाफ आतंकवाद हमलों को अंजाम देने के लिए किया गया था.
3. इजराइली सेना द्वारा कुछ इलाकों को खाली करने के आदेश के तुरंत बाद ही बेरूत के दक्षिणी अपनगरों पर हवाई हमला किया गया. इस दौरान एक बड़ा विस्फोट भी हुआ है.
4. वहीं इस हमले में अब तक 11 लोगों के मरने की भी जानकारी सामने आई है. वहीं नागरिक सुरक्षा को लेकर बताया गया कि कि बीट हानून, बीट लाहिया और जबालिया पर दर्जनों रॉकेट दागे गए.
5. हमास द्वारा इजराइल के हमले को एक साल पूरे बोने पर UN राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने एक वीडियो जारी करते हुए बयान जारी किया है. जिसमें उन्होंने इस युद्ध को भयानक कहा. उन्होंने कहा कि इस युद्ध में कई लोग बेरहमी से मारे गए और यौन हिंसा सहित अकथनीय हिंसा का सामना किया, क्योंकि वे बस अपना जीवन जी रहे थे. यह इज़रायल द्वारा संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के बाद आया है.