उड़ान भरते ही क्रैश हुआ पुणे में हेलीकॉप्टर, 3 की मौत, सामने आया VIDEO
बुधवार सुबह पुणे के बावधन में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. हेलीकॉप्टर में दो पायलट और एक इंजीनियर सवार थे. पुणे के पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने बताया कि यह हादसा आज सुबह लगभग 6:45 बजे एक पहाड़ी क्षेत्र में हुआ.;
Pune Helicopter Crash: बुधवार सुबह पुणे के बावधन में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. हेलीकॉप्टर में दो पायलट और एक इंजीनियर सवार थे. पुणे के पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने बताया कि यह हादसा आज सुबह लगभग 6:45 बजे एक पहाड़ी क्षेत्र में हुआ. वरिष्ठ निरीक्षक कन्हैया थोराट के अनुसार, 'पुणे जिले के बावधन इलाके में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
पुलिस के बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि यह सरकारी था या प्राइवेट हेंजेवाड़ी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक कन्हैया थोराट ने पीटीआई को बताया कि पुणे जिले के बावधान इलाके में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस समय यह भी नहीं पता चल पाया है कि हेलीकॉप्टर किसका था, क्योंकि इसमें आग लगी हुई है.
आखिर क्यों उड़ान भरते ही हेलीकॉप्टर कैश?
घटना की तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर धूएं से भर गया है और आग की लपटें निकल रही हैं. पुलिस ने बताया कि पुणे नगर निगम (पीएमसी) और पुणे महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (पीएमआरडीए) के चार दमकल टैंकर मौके पर मौजूद हैं. दुर्घटना का सही कारण अभी तक पता नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस अधिकारियों का मानना है कि घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ.
यह पिछले महीने घटना की खबर
वहीं बीते महीने मुंबई से हैदराबाद जा रहा एक प्राइवेट विमान हेलीकॉप्टर पुणे के पौड़ गांव में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, पौड़ के पास हुई इस दुर्घटना में सभी चार लोग बच गए, हालाँकि उन्हें चोटें आईं, पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने एएनआई को बताया कि यह हेलीकॉप्टर एक निजी विमानन कंपनी का था और इसमें चार लोग यात्रा कर रहे थे. उनके चोटों का आकलन किया जा रहा है.