मुंबई में भारी बारिश से तबाही, 5 लोगों ने गंवाई जान, पुलिस ने कहा- 'घर के अंदर ही रहें'
Mumbai Weather Forecast: मौसम विभाग की चेतावनी के बाद मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, वसई विरार, पालघर, पिंपरी चिंचवड़, पुणे, और मीरा भयंदर जैसे इलाकों में स्कूल और कॉलेज बंद करने का निर्णय लिया गया है. रेड अलर्ट अभी भी जारी है, और भारी बारिश का अनुमान है. लोगों से एहतियात बरतने की अपील की गई है.;
Mumbai Rains: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और उसके साथ कई जिलों के लिए मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार 26 सितंबर को रेड अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. शहर के कई इलाकों में बीते दिन से लगातार बारिश का कहर जारी है. ऐसे में मुंबई और उसके उपनगरों में भारी बारिश के अलर्ट के बीच स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.
वहीं बारिश से यातायात भी प्रभावित हुआ है लोकल ट्रेनों की स्पीड थम गई. वहीं भारी बारिश और अलर्ट के बाद स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है. बीती रात बारिश में कुल 5 लोगों की मौत हो गई है वहीं दो लोगों के ऊपर बिजली गिरने की खबर सामने आई है. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया था जिसके बाद आज भी भारी बारिश का अनुमान बताया जा रहा है.
मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर दिए ये आदेश
मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर लिखा कि, 'आईएमडी द्वारा जारी मुंबई और उपनगरों में रेड अलर्ट के मद्देनजर, कल, 26 सितंबर 2024 के लिए सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित की गई है. मुंबईकरों से अनुरोध है कि जब तक आवश्यक न हो, घर के अंदर ही रहें. कृपया सुरक्षित रहें.' किसी भी आपात स्थिति के लिए 100 डायल करें.'
BMC के कमिश्नर ने जानकारी दी कि मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए BMC की पूरी मशीनरी को अलर्ट किया गया है. उन्होंने सभी अतिरिक्त कमिश्नरों को निर्देश दिए हैं कि हर कंट्रोल रूम में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एक्जिक्यूटिव इंजीनियर तैनात रहें.