दिल्ली-NCR में तेज बारिश और आंधी का अलर्ट, बिहार में बारिश बनी आफत; जानें अन्य राज्यों का हाल
मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कई हिस्सों में भी आज बारिश की संभावना है. पिछले कुछ दिनों में बिहार में लगातार हो रही तेज बारिश और वज्रपात ने भारी नुकसान पहुंचाया है. अब तक 19 लोगों की मौत की खबर सामने आई है.;
दशहरे के बाद मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है.मौसम विभाग के अनुसार, रविवार से राजधानी दिल्ली-एनसीआर में मौसम का रुख पूरी तरह से बदल सकता है. विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है और चेतावनी दी है कि आज तेज हवाओं और आंधी के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. पिछले कई दिनों से दिल्ली में उमस और गर्मी से लोग परेशान थे, लेकिन अब राहत मिलने के आसार हैं. मौसम विभाग का कहना है कि आज सुबह से ही हल्की से मध्यम बारिश शुरू हो सकती है, जो दिनभर रुक-रुक कर जारी रहेगी.
कई इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं. इस बारिश से तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को सुबह-शाम की हल्की ठंडक महसूस होगी. आज सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहने की संभावना है. दिन में कई जगहों पर बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. बारिश से सड़कों पर पानी भरने और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं.
उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कई हिस्सों में भी आज बारिश की संभावना है. खासकर हिमाचल और उत्तराखंड की पहाड़ी वादियों में बादल जमने और भारी बारिश की संभावना जताई गई है. बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव क्षेत्र (Low Pressure Area) और मॉनसून की अवशिष्ट गतिविधि (Monsoon Activity) इसके लिए जिम्मेदार है. इन इलाकों में भूस्खलन और नदियों के जलस्तर बढ़ने का खतरा भी बना हुआ है.
बिहार में तबाही लेकर आई बारिश
पिछले कुछ दिनों में बिहार में लगातार हो रही तेज बारिश और वज्रपात ने भारी नुकसान पहुंचाया है. अब तक 19 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. मृतकों में मुज़फ्फरपुर, जहानाबाद, बेतिया, भोजपुर, वैशाली, नालंदा, गोपालगंज, मोतिहारी, किशनगंज, मधेपुरा और खगड़िया जिलों के लोग शामिल हैं. कई जगहों पर बिजली गिरने, मकान ढहने और पेड़ उखड़ने की घटनाएं दर्ज हुई हैं. ग्रामीण इलाकों में किसानों की फसलें खराब हो गई हैं और पशुओं को भी नुकसान पहुंचा है. मौसम विभाग ने बिहार सहित पूरे उत्तरी भारत के लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. खुले मैदान, पेड़ों के नीचे या ऊंचे स्थानों पर खड़े न रहें. बिजली गिरने के समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें. खेतों और नदी किनारों से दूरी बनाए रखें.