बंधक बनाकर करता था मारपीट, पूर्व DGP की हत्या के बाद पत्नी के व्हाट्सएप मैसेज ने खोले राज़; कैसे आया PFI का नाम?
कर्नाटक के रिटायर्ड डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या उनके घर में उनकी पत्नी पल्लवी ने कर दी. पल्लवी ने खुद पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद वह और उनकी बेटी कृति गिरफ्तार हो गईं. पुलिस जांच में पता चला कि संपत्ति विवाद के चलते दोनों के बीच तनाव था. हत्या के समय ओम प्रकाश की डाइनिंग टेबल पर लंच की प्लेट मिली और चाकू के वार से उनकी जान ली गई.;
बंगलुरु के एक शांत इलाके में रहने वाले कर्नाटक के रिटायर्ड डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या उनके ही घर में कर दी गई. यह वारदात किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि उनकी पत्नी पल्लवी ने अंजाम दी. हैरान करने वाली बात यह है कि हत्या के बाद पल्लवी ने खुद पुलिस को कॉल करके अपने पति की हत्या की सूचना दी, और जल्द ही मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया गया.
घटना के समय ओम प्रकाश अपने घर में लंच कर रहे थे, जब अचानक पत्नी पल्लवी के साथ उनका झगड़ा हुआ. झगड़े के दौरान पल्लवी ने उन पर चाकू से हमला किया. रिटायर्ड डीजीपी की हत्या के बाद मां और बेटी अपने कमरे में जा छिपी, लेकिन पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद उनका पीछा किया गया. कृति, जो उस वक्त घर में मौजूद थी, पुलिस के आने पर कमरे में बंद हो गई और दरवाजा खोलने से मना कर दिया. अंततः पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कृति को हिरासत में लिया.
व्हाट्सएप मैसेज से हुआ खुलासा
इस खौ़फनाक हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा पल्लवी के व्हाट्सएप मैसेज से हुआ. उसने पुलिस अफसरों को भेजे गए अपने मैसेज में आरोप लगाया कि ओम प्रकाश ने उसे और उसकी बेटी को बंधक बना रखा था, और कई सालों से उसके साथ मानसिक और शारीरिक हिंसा कर रहा था. पल्लवी ने यह भी दावा किया कि उसके पति के पास एक रिवॉल्वर था, जिससे वह उसे जान से मारने की धमकी दिया करता था. इसके अलावा, पल्लवी ने यह आरोप भी लगाया कि ओम प्रकाश के इशारे पर घरेलू नौकरों को जहर देने के लिए कहा गया था.
लंच की प्लेट में थी फिश
वारदात के बाद पुलिस को घटनास्थल पर ओम प्रकाश की डाइनिंग टेबल पर लंच की प्लेट मिली जिसमें मछली रखी थी और वह खून से लथपथ पड़े थे. चाकू के दो वारों से उनकी जान ली गई थी और शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ कि हत्या में पल्लवी और उनकी बेटी कृति का हाथ था. एक अन्य चौंकाने वाली जानकारी सामने आई कि ओम प्रकाश और पल्लवी के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था, जो अक्सर लड़ाई और हाथापाई तक पहुंच जाता था. एफआईआर के मुताबिक, पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 103, 103(1)(3)(5) के तहत मामला दर्ज किया है और दोनों से पूछताछ जारी है.
पीएफआई से संबंध का लगाया आरोप
पल्लवी ने अपनी बातों में यह भी कहा कि उसके पति का पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) से संबंध था और वह और उसकी बेटी इस हिंसा के शिकार थे. हालांकि, पुलिस की जांच अब भी जारी है और इस हत्या के पीछे के वास्तविक कारणों को सामने लाने के लिए तमाम पहलुओं पर विचार किया जा रहा है.