सीएम की रेस में पिछड़ तो नहीं गए एकनाथ शिंदे? सोशल मीडिया पोस्ट से लगने लगे कयास
एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और उन्हें राज्यपाल ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री नियुक्त किया है. वे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे थे, क्योंकि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल आज समाप्त हो रहा है.;
महाराष्ट्र में नई सरकार बनने को लेकर खींचतान जारी है. ऐसे में महाराष्ट्र के कार्यकारी सीएम एकनाथ शिंदे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने समर्थकों से आग्रह किया कि वे वर्षा निवास या कहीं और इकट्ठा न हों. साथ ही उन्होंने सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन पर उनकी कुर्सी पर वापसी के लिए दबाव न डालें. शिंदे ने यह भी लिखा कि समृद्ध महाराष्ट्र के लिए गठबंधन मजबूत बना रहेगा. अब इस ट्वीट के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि महायुति के नेता शिंदे नहीं फडणवीस होंगे.
एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और उन्हें राज्यपाल ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री नियुक्त किया है. वे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे थे, क्योंकि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल आज समाप्त हो रहा है.
कार्यकारी सीएम शिंदे ने क्या लिखा?
सीएम शिंदे ने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, "महायुति की बड़ी जीत के बाद राज्य में एक बार फिर हमारी सरकार बनेगी. महागठबंधन के तौर पर हमने साथ मिलकर चुनाव लड़ा और आज भी साथ हैं. मेरे प्रति प्रेम के कारण, कुछ मंडलियों ने सभी से एक साथ इकट्ठा होने और मुंबई आने की अपील की है. मैं आपके प्यार के लिए बहुत आभारी हूं.
मैं अपील करता हूं कि कोई भी इस तरह से मेरे समर्थन में एकजुट न हो. एक बार फिर मेरा विनम्र अनुरोध है कि शिवसेना कार्यकर्ता वर्षा निवास या कहीं और इकट्ठा न हों. मजबूत और समृद्ध महाराष्ट्र के लिए महागठबंधन मजबूत है और मजबूत रहेगा.
आतंकी हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमलों की याद में सीएम एकनाथ शिंदे ने मुंबई पुलिस मुख्यालय में शहीदों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही उन्होंने शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवारों से मुलाकात की. इस समय देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी साथ थे.