गए थे TMC नेता की हत्‍या करने, खुद की जान के पड़ गए लाले; फेल प्‍लान का रोंगटे खड़े करने वाला Video

सुशांत घोष कोलकाता नगर निगम के वार्ड 108 से पार्षद हैं. वह अपने घर के सामने बैठे थे, तभी दो हमलावर स्कूटर पर सवार होकर आए. उनमें से एक ने अपना कट्टा निकाला और उन पर दो बार गोली चलाने की कोशिश की. हत्या की कोशिश की प्लानिंग लगी और पूरी घटना उनके घर के सामने लगे CCTV कैमरे में कैद हो गईं.;

( Image Source:  @Plchakraborty )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 16 Nov 2024 1:04 PM IST

Kolkata News: कोलकाता में एक तृणमूल पार्षद की हत्या की कोशिश का हैरान कर देने वाला सामने आया है. यहां कस्बा इलाके में बीती रात टीएमसी नेता सुशांत घोष पर हमले की कोशिश की गई, लेकिन शूटर का कट्टा (बंदूक जैसा हथियार) खराब हो गया और नेता की बाल-बाल जान बची. हत्या की कोशिश की प्लानिंग लगी और पूरी घटना उनके घर के सामने लगे CCTV कैमरे में कैद हो गईं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत घोष कोलकाता नगर निगम के वार्ड 108 से पार्षद हैं. वह अपने घर के सामने बैठे थे, तभी दो हमलावर स्कूटर पर सवार होकर आए. उनमें से एक ने अपना कट्टा निकाला और उन पर दो बार गोली चलाने की कोशिश की.

हत्या की कोशिश नाकाम

जानकारी के अनुसार स्कूटर सवार बदमाशों ने टीएमसी नेता ने पर कट्टा से हमला किया, लेकिन हथियार काम नहीं और उनकी जान बच गई. फिर एक बदमाश स्कूटर पर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन एक साथी फिसल गया और पैदल ही स्कूटर के पीछे भागने लगा. आखिरकार उसे पकड़ लिया गया और उसकी पिटाई की गई, इससे पहले कि उससे कैमरे पर कबूल करने के लिए कहा जाए कि उसे किसने काम पर रखा था.

वायरल हुआ वीडियो

टीएमसी नेता पर जानलेवा हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ कहते हुए सुना जा सकता है कि मुझे कोई पैसा नहीं दिया गया. मुझे बस एक फोटो दी गई और उसे मारने के लिए कहा गया, जब भीड़ ने उसे घेर लिया. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

बिहार से लाए गए शूटर

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पार्षद की हत्या के लिए बिहार से शूटरों को भाड़े पर लाया गया था. पार्षद सुशांत घोष ने कहा कि उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि उनके मर्डर की प्लानिंग किसने की है. मैं 12 साल से पार्षद हूं और मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझ पर हमला हो सकता है. वह भी तब जब मैं अपने इलाके में बैठा हूं." सुशांत घोष ने कहा कि मैं शाम को हमेशा की तरह बैठा रहा. अचानक एक छोटा लड़का सामने आता है. पहले तो मैंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया. लेकिन जब वह पास आया तो अचानक उसने अपनी कमर से एक मशीन निकाली और मेरी छाती पर निशाना लगा दिया.'

Similar News