पन्नू की धमकी के बाद हाई अलर्ट पर अयोध्या, खून खराबे की दी थी चेतावनी; चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा टाइट
खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत को फिर धमकी दी है. अब एख वीडियो संदेश जारी करते हुए राम मंदिर पर हमला करने की बात कही. वीडियो में उसने 16 और 17 नवंबर को हमले की चेतावनी दी. इसी कड़ी में धमकी के बाद अयोध्या परिसर की सुरक्षा टाइट कर दी गई है. सीसीटीवी ड्रोन और सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है.;
खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अयोध्या मंदिर को लेकर वीडियो के जरिए धमकी दी है. वीडियो में उसका कहना है कि 16 से 17 सितंबर नवंबर को राम मंदिर में खून खराबा होने होगा. इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार इस कड़ी में राम मंदिर के आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
दरअसल 18 नवंबर को राम मंदिर में राम विवाह का कार्यक्रम होने वाला है. ऐसे में उत्सव में किसी भी तरह की बाधा ना उत्पन्न हो इसके लिए अधिक सतर्कता बरती जा रही है.
CM योगी होंगे कार्यक्रम में शामिल
राम मंदिर में होने वाले कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यानाथ के भी शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस धमकी के बाद से ही राम मंदिर के आस-पास की सुरक्षा काफी टाइट कर दी गई है. बताया गया कि मंदिर के प्रमुख स्थानों पर एंटी टेररिस्ट स्क्वाड की तैनाती कर दी गई है. वहीं सीसीटीवी फुटेज की मदद से भी लगातार नजर रखी जा रही है.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आरके नैय्यर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि धमकी की सूचना मिलने के बाद से ही सुरक्षा के कड़े उपाय कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि खूफिया एजेंसियं, एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड टीम और बम स्क्वॉड की टीम को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इसके साथ ही पूरे अयोध्या में PAC और सीआरपीएफ की तैनाती की गई है.
कोई नहीं कर सकता हिम्मत
वहीं अयोध्या के मेयर गिरीश पति त्रिपाठी ने इस धमकी पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि किसी में इतनी हिम्मत नहीं की वो अयोध्या में हमला कर सके. अयोध्या की रक्षा भगवान हनुमान जी कर रहे हैं. शहर पहले से ही एक उच्च सुरक्षा वाला क्षेत्र है. किसी भी आतंकवादी खतरे से निपटने के लिए ट्रेन कर्मी मौजूद हैं.
हिला देंगे अयोध्या की नीव
बता दें कि पन्नू ने वीडियो में धमकी देते हुए कहा था कि एसएफजे 16-17 नवंबर को हिंदू मंदिरों में भारतीय राजनयिकों को निशाना बनाएगा. खालिस्तानी समर्थक ने आगे कहा कि हम अयोध्या की नींव हिला कर रख देंगे.