गलती कहें या लापरवाही! टेलर को थमा दिया 86 लाख रुपये का बिजली बिल; देखकर उड़ गए होश
गुजरात के वलसाड में रहने वाले एक टेलर को बड़ा झटका तब लगा जब बिजली विभाग की ओर से उसे गलती से 86 लाख का बिल थमा दिया गया. बिल को देखकर शख्स ने बिजली विभाग के ऑफिस में पहुंचकर संपर्क किया. जिसके बाद जानकारी सामने आई कि ये बिल गलती से भेजा गया है.;
गुजरात के वलसाड में एक टेलर को अपना बिजली का बिल देखकर झटका लगा. दरअसल इस बिल की कीमत उसकी दुकान की कीमत से भी अधिक थी. जिसे देखकर वह हैरान हुआ. दरअसल गुजरात के वलसाड में अंसारी नाम के एक व्यक्ति अपनी चाचा के साथ टेलर की दुकान पर काम करते हैं. वह अक्सर अपना बिजली बिल ऑनलाइन UPI के माध्यम से भर देते हैं. लेकिन इस बार जब उन्हें बिल मिला तो इसे देख जोरो का झटका लगा.
दरअसल अंसारी को अपनी दुकान का बिजली बिल इतना आया जो शायद उनकी दुकान की कीमत से भी ज्यादा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 86 लाख रुपये का बिल भरने को अंसारी से कहा जा रहा है.
ऐसे कैसे हो सकता है?
वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान व्यक्ति ने कहा कि मैं इस बिल को देखकर काफी हैरान हूं, कि आखिर ऐसा हो कैसे सकता है? उन्होंने बताया कि बिल देखने के बाद मैंने बिजली बोर्ड के ऑफिस पहुंचा और इसकी जानकारी दी. आपको बता दें कि अंसारी की दुकान वलसाड़ की चोर गली के पास ही है. अपनी दुकान पर वह पुरुषों के लिए शर्ट और पैंट सिलने का काम करते हैं.
कैसे हुआ अधिकरियों ने दी जानकारी
अंसारी जिस समय बिजली दफ्तर पहुंचे तो उन्होंने पहले अंसारी की दुकान पर आकर इसकी जांच की. इस जांच के बाद सामने आया कि दो डिजिट मीटर रीडिंग में गलती से जोड़ दिए गए. जिसके कारण बिल की राशि भी इतनी हो गई जिसे देख अंसारी चौंक गए. बताया गया कि जिस व्यक्ति ने मीटर की रिडिंग की उससे गलती हुई और गलती से उसने गलत डिजिट लिख दी. जिसके कारण 86 लाख का बिल आया.
86 लाख नहीं तो कितने का था बिल?
अब सवाल ये किया जा रहा है कि अगर बिल 86 लाख का नहीं था तो कितने का था? इस पर जब मीटर की जांच हुई तो दोबारा बिल भेजा गया. जिसपर बिजली विभाग के अधिकारी हितेश पटेल ने कहा कि अंसारी की दुकान का बिल केवल 1,540 रुपये का ही है. जिसके बाद शख्स ने राहत की सांस ली, और कहा कि अब अधिकारियों ने उसे नया बिल दे दिया है.
उन्होंने बताया कि आमतौर पर बिजली बिल दो हजार रुपये से कम आता है. हालांकि इससे एक फायदा जरूर उन्हें पहुंचा. इस बढ़े हुए बिल की जानकारी लोगों के बीच जोरों से फैल गई. जिसके कारण उनकी दुकान पर कई लोग उनसे इस बारे में सवाल करने आते है साथ ही उनके साथ सेल्फी भी ले जाते हैं. हालांकि इन सेल्फी के भी अंसारी ने पैसे लेना चालू कर दिया है.