गुजरात में ड्रग्स के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, 5000 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद
पुलिसस ने गुजरात के अंकलेश्वर में अवकर ड्रग लिमिटेड कंपनी से 5000 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद की है. दिल्ली पुलिस अधिकारी ने ड्रग्स की जांच के बारे में अहम जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि दिल्ली से मिली 700 किलोग्राम कोकीन की पिछली जांच के दौरान, स्पेशल सेल को पता चला कि ये कोकीन अंकलेश्वर में अवकार ड्रग्स लिमिटेड कंपनी से लाए गए थे.;
Gujarat News: गुजरात में ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने रविवार को एक बड़े ड्रग्स रैकेट का खुलासा किया है और 5000 किलोग्राम कोकीन बरामद की है. जिनकी बाजार में कीमत करीब 5000 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार गुजरात के अंकलेश्वर में अवकर ड्रग लिमिटेड कंपनी से ये कोकीन जब्त की गई है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और अन्य जगहों पर भी छापेमारी की जा सकती है.
दिल्ली में मिले थे नशीले पर्दाथ
हाल ही में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी से 700 किलोग्राम से अधिक की कोकीन जब्त की थी. जांच में पता चला कि बरामद ड्रग्स का फार्मा सॉल्यूशन सर्विसेज नाम की कंपनी की थी. यह अवकार दुर्ग लिमिटेड कंपनी से आई थी. आपको बता दें कि इस ड्रग्स केस में अब तक कुल 1289 किलो कोकीन और 40 किलो हाइड्रोपोनिक थाईलैंड मारिजूआना बरामद किया गया है और इनकी कीमत 13,000 करोड़ रुपये बताई गई है.
क्या है मामले का दिल्ली कनेक्शन?
दिल्ली पुलिस अधिकारी ने ड्रग्स की जांच के बारे में अहम जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि दिल्ली से मिली 700 किलोग्राम कोकीन की पिछली जांच के दौरान, स्पेशल सेल को पता चला कि ये कोकीन अंकलेश्वर में अवकार ड्रग्स लिमिटेड कंपनी से लाए गए थे. इसके बाद रविवार को स्पेशल सेल की एक टीम गुजरात पहुंची और कंपनी के गोदाम में छापेमारी की. इस दौरान ड्रग्स के साथ मौके पर मौजूद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
दुकान ने मिली 560 की कोकीन
इससे पहले 2 अक्टूबर को स्पेशल सेल ने दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर में एक गोदाम पर छापा मारा था. गोदाम से 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त किया, जिसकी कीमत 5,620 करोड़ रुपये आंकी गई थी. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था जबकि दो अन्य को अमृतसर और चेन्नई से पकड़ा गया.
गृह मंत्री ने उठाया कदम
इस मामले में आरोपी तुषार गोयल की सोशल मीडिया अकाउंट से कई तस्वीरें भी मिली हैं, जहां वह कांग्रेस नेताओं के साथ नजर आ रहा है. इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गोयल के कांग्रेस के साथ कथित संबंधों को लेकर कांग्रेस को घेरा था. शाह ने एक्स पर कहा था ,'जहां एक तरफ मोदी सरकार 'ड्रग मुक्त भारत' के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है, वहीं उत्तर भारत से जब्त 5,600 करोड़ रुपये की ड्रग खेप में एक प्रमुख कांग्रेस नेता की के शामिल होना बेहद खतरनाक और शर्मनाक है.