NCP ज्वाइन करते ही जीशान को मिला टिकट, बोले- लड़ाई लड़ते हुए बाबा सिद्दीकी की हुई हत्या, मैं करूंगा सपना पूरा
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले बाबा सिद्दीकी के पुत्र जीशान सिद्दीकी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) जॉइन की है. जीशान को कांग्रेस से अगस्त में बाहर किया गया था, जब पार्टी ने विधान परिषद चुनावों में क्रॉस वोटिंग का मामला उठाया था.;
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बाबा सिद्दीकी के पुत्र जीशान सिद्दीकी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का दामन थाम लिया है. जीशान को कांग्रेस ने अगस्त के महीने में पार्टी से बाहर कर दिया था. जब पार्टी ने विधान परिषद चुनावों में क्रॉस वोटिंग की जानकारी दी थी. 2019 में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के भतीजे वरुण सरदेसाई से जीती गई वांद्रे सीट का बचाव करेंगे.
शिवसेना गुट विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन का हिस्से है जिसमें कांग्रेस और शरद पवार एनसीपी के साथ गठबंधन में है. इस बार के चुनाव में एनसीपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. महा विकास अघाड़ी में शामिल शिवसेना (उद्धव ठाकरे) ने बांद्रा पूर्व से वरुण देसाई को टिकट दिया है.
NCP ने दूसरी लिस्ट में नवाब मलिक की बेटी को दिया टिकट
NCP ने सात उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है, जिसमें नवाब मलिक को टिकट नहीं दिया गया है ऐसे में उनकी बेटी को सना को मिला है. नवाब मलिक पर अंडरवर्ल्ड से रिश्ते रखने और मनी लांड्रिंग का आरोप है, इस वजह से बीजेपी नवाब मलिक से दूरी बनाती रही है. यही वजह है कि एनसीपी ने अब तक उन्हें टिकट नहीं दिया है. अजीत भी बीजेपी से नाराजगी और तनातनी नहीं चाहते हैं.
एनसीपी में शामिल होने की बताई वजह
एनसीपी में शामिल होने के बाद जीशान सिद्दीकी ने कहा कि, 'महा विकास अघाड़ी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की और कांग्रेस की सीटिंग सीट शिवसेना (यूबीटी) को दे दी गई, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस नेता और महा विकास अघाड़ी नेता पिछले कुछ समय से मेरे संपर्क में थे. दिन...लेकिन उनका इरादा धोखा देने का था. उस कठिन समय में अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और एनसीपी ने मुझ पर भरोसा किया, मैं उनका आभारी हूं कि यह मेरे पिता का अधूरा सपना था कि हमें जीतना है यह सीट फिर से और लोगों के अधिकारों के लिए लड़ूंगा. इसके लिए लड़ते समय उनकी हत्या कर दी गई और मैं उनकी लड़ाई लड़ूंगा और रिकॉर्ड अंतर से बांद्रा ईस्ट जीतूंगा.'
महाराष्ट्र चुनाव से ठीक से पहले बीजेपी नेता निशिकांत भोसले पाटिल और पूर्व बीजेपी सांसद संजयकाका पाटिल डिप्टी सीएम और पार्टी प्रमुख अजीत पवार की मौजूदगी में NCP में शामिल हो गए. एनसीपी में शामिल होने के बाद बीजेपी नेता निशिकांत भोसले पाटिल ने कहा कि, 'मै आज हमारे नेता देवेंद्र फड़नवीस के निर्देश पर एनसीपी में शामिल हुआ हूं. मुझे बीजेपी से एनसीपी में जाना पड़ा क्योंकि इस्लामपुर विधानसभा सीट एनसीपी के पास चली गई. मैं चुनाव जीतूंगा.