Republic Day 2025 पर गूगल का खास Doodle, इंस्ट्रूमेंट बजा रहा बाघ, तो परेड निकाल रहे वन्यजीव
26 जनवरी के खास मौके पर गूगल ने खास डूडल बनाया है, जहां वन्यजीव और संस्कृति को दिखाया है. इसमें जानवर भारत राज्यों के पारंपरिक पोशाक पहनें नजर आ रहे हैं. वहीं, इस डूडल को पुणे के गेस्ट आर्टिस्ट रोहन दहोत्रे ने बनाया है.;
गूगल ने भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक खास डूडल बनाया है, जिसमें देश की विविधता को दर्शाते हुए पारंपरिक कपड़ों में जानवरों को दिखाया गया है. इस डूडल को पुणे के गेस्ट आर्टिस्ट रोहन दहोत्रे ने बनाया है, जिसमें वाइल्ड-थीम वाली परेड में अलग-अलग वन्यजीव नजर आ रहे हैं.
इस डूडल में पांरपरिक लद्दाखी कपड़े पहने एक हिम तेंदुआ, धोती-कुर्ता पहने हुए एक म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट पकड़े हुए बाघ और उड़ता हुआ एक मोर शामिल है. डूडल में एक मृग को औपचारिक छड़ी ले जाते हुए दिखाया गया है. साथ ही, भारत के अलग-अलग क्षेत्रों के प्रतीक अन्य जानवर भी दिखाए गए हैं.
गूगल ने क्या कहा?
गूगल की वेबसाइट पर डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि 'यह डूडल भारत के 76वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाता है, जो राष्ट्रीय गौरव और एकता का प्रतीक है.' वहीं, डूडल के विवरण में रोहन ने कहा कि 'गणतंत्र दिवस भारत के लिए बहुत महत्व रखता है, क्योंकि यह पूरे देश के लोगों को एकजुट करता है और हर भारतीय में देशभक्ति की भावना जगाता है.'
झाकियों का भव्य प्रदर्शन
नई दिल्ली में कर्त्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में भारत की सैन्य क्षमताओं और सांस्कृतिक विरासत को दिखाया जाएगा. इसमें अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सोलह झांकियों के साथ केंद्रीय मंत्रालयों और संगठनों की 15 झांकियां कार्यक्रम का हिस्सा होंगी. मध्य प्रदेश की झांकी में प्रोजेक्ट चीता और कुनो नेशनल पार्क होगा.
कौन है मुख्य अतिथि?
इस बार गणतंत्र दिवस में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो परेड में मुख्य अतिथि होंगे. इंडोनेशिया से 160 सदस्यीय मार्चिंग दल और 190 सदस्यीय बैंड दल 26 जनवरी, 2025 को भारतीय सशस्त्र बलों की टुकड़ियों के साथ कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड में हिस्सा लेंगे.
क्या है परेड की थीम?
इस साल परेड की थीम "स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास" थीम पर आधारित होंगी. राष्ट्रगान के बाद भारतीय संविधान के 75वें वर्ष के आधिकारिक लोगो के बैनर वाले गुब्बारे छोड़े जाएंगे. कार्यक्रम का समापन 47 विमानों द्वारा फ्लाईपास्ट के साथ होगा.