नए साल पर किस राह चलेगा सोना, चांदी की चमक बढ़ेगी या रह जाएगी फीकी
Gold-Silver Price In 2025: 2024 में सोने ने 20.8% का शानदार रिटर्न दिया और 79,700 रुपये पर पहुंच गया. बुधवार को सोने की कीमतों में तेज उछाल आया और यह दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.;
Gold-Silver Price In 2025: साल चाहे कोई भी हो सोने और चांदी हमेशा लोगों को आकर्षित करता है. जैसे-जैसे हम नए साल 2025 के करीब पहुंच रहे हैं, वैश्विक आर्थिक और राजनीतिक अनिश्चितता के बीच सोना और चांदी इनवेस्ट का एक बड़ा केंद्र बन रहा है.
भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती के कारण सोने की कीमतों में तीव्र वृद्धि हुई और यह दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. भारत में सोने की कीमतों में भी काफी उछाल देखने को मिला. 24 कैरेट सोने की कीमत 820 रुपये बढ़कर 7,878.3 रुपये प्रति ग्राम हो गई.
2025 में चांदी की कीमत
चांदी की मांग में वृद्धि होने की उम्मीद है. यह अनुमान लगाया गया है कि 78,000 से 82,000 रुपये की सीमा के भीतर तत्काल समर्थन मिलेगा, जिसमें 1,12,000 से 1,16,000 रुपये तक बढ़ने की संभावना है.
विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 20% की वृद्धि के बाद, 2025 में चांदी की कीमतों में 7% और 2026 में अतिरिक्त 3% की वृद्धि होने की उम्मीद है. यह भविष्यवाणी इस आधार पर की गई है कि सप्लाई ग्रोथ मजबूत डिमांड ट्रेंड के साथ तालमेल नहीं रखेगी.
2025 में सोने की कीमत
2024 में सोने ने 20.8% का शानदार रिटर्न दिया और 79,700 रुपये पर पहुंच गया. स्टॉककार्ट के एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 2025 में पीली धातु में 15-18% की अतिरिक्त वृद्धि देखने का अनुमान है. ऐसे में सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिलने वाला है. अभी फिलहाल सोने की कीमत 76,440 रुपये के आसपास है, जिसमें 88,500 रुपये से 92,000 रुपये तक की वृद्धि की संभावना है.
वास्तु गुरु मान्या ने क्या कहा?
State Mirror हिंदी से बात करते हुए वास्तु गुरु मान्या ने कहा कि साल 2025 में सिल्वर में चढ़ाव देखने को मिलेगा. लेकिन बात गोल्ड की करें तो उन्होंने कहा कि गोल्ड में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि ये साल रियल स्टेट के लिए बेहद खास रहेगा. उनके क्षेत्र में काफी बढ़त देखने को मिलेगी.