गोवा में नाइटक्लब डांस फ्लोर बना काल! पलभर में बुझ गई कई जिंदगी, CM सावंत बोले- दोषी कोई भी हो जेल जाना तय- पढ़ें Updatas

छह दिसंबर की रात गोवा के एक नाइटक्लब में सिलेंडर धमाके के बाद लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत हो गई. डांस फ्लोर पर लगी आग के बाद न केवल भगदड़ मची बल्कि देशभर के लोग इस हादसे को लेकर सदमे में हैं. जानें इस हादसे के बाद से अब तक क्या क्या हुआ?;

( Image Source:  ANI )
Curated By :  धीरेंद्र कुमार मिश्रा
Updated On : 7 Dec 2025 6:09 PM IST

गोवा में बीती रात एक ऐसी त्रासदी की गवाह बनी जिसने संगीत और रोशनी से भरे नाइटक्लब को कुछ ही सेकंड में भय और अफरातफरी में बदल दिया. डांस फ्लोर के पास सिलेंडर के अचानक फटने से लगी आग ने पूरे क्लब को अपनी चपेट में ले लिया. धुआं, चीखें, दौड़ते कदम और बाहर निकलने की जद्दोजहद के बीच 25 लोगों की जान चली गई. कई घायल हैं और जांच जारी है कि आखिर ऐसी भयानक गलती कैसे हुई? यह हादसा सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर गया है.

दरअसल, गोवा के अरपोरा में बिर्च बाय रोमियो लेन नाइटक्लब में लगी भीषण आग में कम से कम 25 लोगों की जान जा चुकी है. मरने वालों में टूरिस्ट और स्टाफ शामिल थे और छह लोग घायल हो गए. आग ने पूरे नाइटक्लब को चंद मिनटों में इस कदर अपने आगोश में इस कदर जकड़ लिया कि वहां कुछ भी नहीं बचा.

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना के लिए जिम्मेदार क्लब के मैनेजरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मालिकों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं.

25 में से 7 की अभी तक नहीं हुई पहचान

नॉर्थ गोवा पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मरने वालों में चार टूरिस्ट और 14 स्टाफ सदस्य शामिल थे, जबकि सात अन्य की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. छह घायल लोगों का इलाज बंबोलिम के गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में चल रहा है.

गोवा क्लब में आग कैसे लगी?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार को आधी रात के कुछ देर बाद जब आग लगी, तो नाइटक्लब डांस फ्लोर पर लगभग 100 लोगों से खचाखच भरा हुआ था. इसके बाद मची भगदड़ में कई लोग नीचे की ओर भागे और ग्राउंड फ्लोर पर किचन में फंस गए, जहां वे स्टाफ सदस्यों के साथ फंस गए. राज्य पुलिस ने बताया कि आग सिलेंडर ब्लास्ट से लगी, लेकिन कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि आग पहली मंजिल पर लगी, जहां टूरिस्ट डांस कर रहे थे.

मृतकों में 4 टूरिस्ट भी शामिल

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि मरने वालों में ज्यादातर किचन के कर्मचारी थे, जिनमें तीन महिलाएं शामिल थीं. उन्होंने कहा कि पीड़ितों में तीन से चार टूरिस्ट भी शामिल थे.

400 मीटर दूर पार्क करना पड़ा फायर टेंडर

गोवा के अरपोरा नदी के बैकवाटर में नाइटक्लब की लोकेशन और संकरी अप्रोच रोड के कारण बचाव कार्य मुश्किल हो गया था. गलियों के कारण फायर टेंडर क्लब तक नहीं पहुंच पाया, जिससे क्रू को लगभग 400 मीटर दूर पार्क करना पड़ा. फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के एक अधिकारी ने कहा कि संकरे रास्ते के कारण "आग पर काबू पाना एक मुश्किल काम था."

नाइटक्लब के मालिक भी होंगे गिरफ्तार

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि क्लब के मैनेजर और अन्य लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है, और मालिकों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.

सीएम सावंत ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण दिन है. गोवा के पर्यटन इतिहास में पहली बार आग लगने की इतनी बड़ी घटना हुई है. 25 लोगों की मौत हो गई. मैं सुबह 1.30-2 बजे मौके पर पहुंचा. आधे घंटे में आग बुझा दी गई, लेकिन कुछ लोग बाहर नहीं निकल पाए. उन्होंने पुष्टि की कि कई पीड़ितों की मौत दम घुटने से हुई.

न्यायिक जांच के आदेश

सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि मृतकों को सरकार मुआवजा देगी, और छह घायलों का गोवा मेडिकल कॉलेज में "सबसे अच्छा इलाज" चल रहा है. "मैंने कॉलेज के डीन से बात की है. हमने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. क्लब ने कौन सी परमिशन ली थीं और किसने दी थीं, इसकी जांच की जाएगी."

मालिक और जनरल मैनेजर के खिलाफ FIR

मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारियों को यह तय करना होगा कि फायर सेफ्टी नियमों और बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन नियमों का पालन किया गया था या नहीं. PTI से बात करते हुए सावंत ने पुष्टि की कि नाइटक्लब के मालिक और जनरल मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे जेल भेजा जाएगा.

पीएम ने की गोवा के सीएम से बात

प्रधानमंत्री मोदी ने आज सुबह मुझे फोन किया और सभी डिटेल्स पूछे. उन्होंने घायलों के बारे में भी डिटेल्स पूछे. मैंने प्रधानमंत्री को विस्तार से जानकारी दी. गोवा सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाएगी कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो."

पीएम मोदी, अमित शाह ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्स पोस्ट में कहा, "अरपोरा में नाइटक्लब में आग लगने की घटना के बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से बात की, जिसमें 25 लोगों की जान चली गई. गोवा के अरपोरा में आग लगने की घटना बहुत दुखद है. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. घायल जल्द से जल्द ठीक हों." केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी गहरा दुख व्यक्त किया, इस घटना को बेहद दर्दनाक बताया और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

पीएम राहत कोष से मृतकों को 2 लाख

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से गोवा के अरपोरा में हुई दुर्घटना में मारे गए हर व्यक्ति के परिवार को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

राहुल गांधी ने जताई गहरी संवेदना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने X पर पोस्ट किया, "गोवा के अरपोरा में लगी दुखद आग से बहुत दुखी हूं, जिसमें 20 से ज्यादा लोगों की जान चली गई. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना. यह सिर्फ एक दुर्घटना नहीं है, यह सुरक्षा और शासन की आपराधिक विफलता है. एक पूरी, पारदर्शी जांच से जवाबदेही तय होनी चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ऐसी रोकी जा सकने वाली दुखद घटनाएं दोबारा न हों."

जवाबदेही तय करे सरकार - मल्ल्किार्जुन

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी मौतों पर शोक व्यक्त किया, इस घटना को "टाली जा सकने वाली दुखद घटना" और "अपूरणीय क्षति" बताया. गोवा के अरपोरा में लगी दुखद आग में जान गंवाने वाले 25 लोगों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. यह टाली जा सकने वाली दुखद घटना एक अपूरणीय क्षति है, और मैं घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. ऐसी त्रासदियों के लिए एक व्यापक जांच, कड़ी जवाबदेही और यह सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है कि सभी अग्नि सुरक्षा मानदंडों को लागू किया जाए, ताकि ऐसी विनाशकारी घटनाएं दोबारा न हों.

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कई लोगों की जान लेने वाली आग से वह बहुत दुखी हैं. कई कीमती जानें चली गईं. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं. इस मुश्किल समय में प्रभावित सभी लोगों को शक्ति और शांति मिले."

Similar News