गर्लफ्रेंड ने नहीं दिया स्नैपचैट का पासवर्ड तो शख्स ने खुद को चाकू से किया जख्मी, फिर बनाई सनसनीखेज कहानी
22 वर्षीय मुंबई के एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका से स्नैपचैट पासवर्ड मांगा तो उनके शेयर करने से मना कर दिया है जिसके बाद उस व्यक्ति ने खुद को चाकू से मार लिया. पुलिस ने मुताबिक बताया जा रहा है कि, भांडुप का एयर कंडीशनर मैकेनिक रिजवान शेख पिछले कुछ महीनों से एक लड़की को डेट कर रहा है. चूंकि वह अपने रिश्ते को लेकर असुरक्षित महसूस करता था;
इसे प्यार कहें या शक, आज के समय में आएं दिन कोई न कोई अजीबों गरीब खबर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. इसी कड़ी में एक खबर सामने आई जिसमें बताया जा रहा है कि एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट को लेकर जिसमें एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को उसका पासवर्ड शेयर करने से इनकार किया तो युवक ने खुद को चाकू से मार लिया और फिर हमले की एक झूठी कहानी बनाई तो आइए इस पूरे मामले को विस्तार से जानते है.
22 वर्षीय मुंबई के एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका से स्नैपचैट पासवर्ड मांगा तो उनके शेयर करने से मना कर दिया है जिसके बाद उस व्यक्ति ने खुद को चाकू से मार लिया. पुलिस ने मुताबिक बताया जा रहा है कि, भांडुप का एयर कंडीशनर मैकेनिक रिजवान शेख पिछले कुछ महीनों से एक लड़की को डेट कर रहा है. चूंकि वह अपने रिश्ते को लेकर असुरक्षित महसूस करता था इसलिए उसने उसके इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट के पासवर्ड अपनी महबूब से ले लिया था और फिर उसकी निगरानी रखता था.
स्नैपचैट के पासवर्ड के लिए खुद को मारने की कोशिश
इसी बीच उसे पता चला की उसकी प्रेमिका स्नैपचैट भी उपयोग करती है जिसके बाद उसने पासवर्ड के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया. ताकि वह पासवर्ड भी उसके साथ शेयर करें, हालांकि लड़की ने पासवर्ड देने से मना कर दिया. हाल में सेख उसे ठाणे स्थित कॉलेज में लेने गया. जिसके बाद वे भांडुप रेलवे स्टेशन के पास ड्रीम्स मॉल के पास आकर बैठ गए.
इसके बाद पुलिस ने बताया कि, दोपहर करीब साढ़े तीन बजे शेख ने फिर लड़की से पासवर्ड मांगा लेकिन जब उसने मना कर दिया तो उसने अपनी गाड़ी से चाकू निकाला और खुद के पेट पर वाट कर लिया. इसके बाद प्रेमिका डर गई और घाट पर दुपट्टा लपेटा फिर घर चले चले गए.
युवक परिजनों को सुनाई हमले की झूठी कहानी
22 वर्षीय शेख के पिता ने इस्लाम अब्दुल गफर शेख ने पुलिस में शिकायत की और कहा कि मेरा बेटा भांडुप के गढ़व नाका में एयर कंडीशनर की मरम्मत करने गया था और लौटते समय, जब वह उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रहा था, तो तीन अज्ञात लोगों के साथ उसका झगड़ा हो गया. उनकी शिकायत में आगे कहा गया है कि तीनों लोगों ने उसे चाकू मार दिया और मौके से भाग गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद पुलिस में तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
पुलिस ने बताया कि कॉलेज छात्रा ने पूरी घटना का खुलासा किया, जिसकी पुष्टि बाद में ड्रीम्स मॉल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज से हुई. अधिकारी ने कहा, "हमने किसी को गिरफ़्तार नहीं किया है। शेख अभी भी अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहा है. हमें अभी यह तय करना है कि झूठी जानकारी देने के मामले में उसके खिलाफ़ मामला दर्ज किया जाए या नहीं, लेकिन हम अपने निष्कर्षों के अनुसार मामले में आरोपपत्र दाखिल करेंगे.'