'गिरफ्तार करो माता-पिता को...', गले में सांप डाले हुए दिखी छोटी बच्ची; Video वायरल होने पर व्यूअर्स ने उठाई ये मांग

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जहां एक छोटी बच्ची गले में सांप डाले हुए दिखाई दे रही है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद व्यूअर्स ने माता-पिता पर सवाल उठाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग उठा दी है.;

( Image Source:  Social Media: X- Video Captured: Dan Cohen )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

सोशल मीडिया पर कई वायरल वीडियो सामने आते हैं. इनमें से कुछ वीडियोज लोगों को हैरान कर देती है. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैै. जहां एक में अपने गले में सांप लपेटे हुए दिखाई देती है. सांप का आकार देखते ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितना खूंखार होगा.

लेकिन इसके बावजूद बच्ची उससे घबराई हुई और सांप को गले में लटकाए दिखाई दे रही है. सांप इस दौरान बच्ची के पूरे शरीर पर रेंगता हुआ नजर आता है. हालांकि इस दौरान किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता, लेकिन इस वीडियो ने डर पैदा कर दिया है.

इंस्टाग्राम पर हैं लाखों में फॉलोवर्स

इस छोटी सी बच्ची का सांपो को लेकर एक अलग ही जुनून है. इंस्टाग्राम अकाउंट पर उसके 4 लाख से भी अधिक फॉलोवर्स हैं. बायो पर नजर डाली जाए तो लड़की ने बताया कि बस एक ऐसी लड़की और सांपों के लिए उसका जुनून. इससे साफ तौर पर पता चलता है कि लड़की सांपों की शौकीन है. वीडियो डालते हुए उसने कैप्शन में लिखा कि मेरे गले में ये बड़ा सांप लटका है. चिंता मत ये मेरे नियंत्रण में है. ऐसे सांपों को संभालना उशके लिए आम बात है. भले ही सांपों से खेलने बच्ची के लिए आसान हो. लेकिन इसे देखने के बाद यूजर्स के बीच अलग आक्रोश देखने मिल रहा है.

सोशल मीडिआ व्यूअर्स ने वीडियो पर गुस्सा जाहिर किया. और बच्ची के पास खड़े माता-पिता की क्लास लगाना शुरू कर दी. यूजर्स का कहना है कि ऐसी फेम कई बार जानलेवा भी साबित हो सकती है. यानी अगर लोगों को वीडियो पसंद आया तो कुछ लोगों ने इस पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया है. कुछ यूजर्स ने माता-पिता पर सवाल भी खड़े करते हुए यह तक कह दिया कि बच्ची को अभी इससे होने वाले खतरे का नहीं पता. एक यूजर ने तो इस दौरान माता-पिता की गिरफ्तारी की भी मांग कर डाली.

पहले भी सामने आया था वीडियो

ऐसा ही एक वीडियो कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर सामने आया था. ये वीडियो बिहार का था. जहां एक शख्स अपने गले में सांप लटकाए हुए अस्पताल इलाज के लिए पहुंचा और डॉक्टरों से इलाज की मांग करने लगा. व्यक्ति का कहना था कि उसे सांप ने डस लिया है. उसके बाद उसने सांप को ही पकड़कर अस्पताल लाना उचित समझा और जल्द से जल्द इलाज की मांग करने लगा. ऐसा देख वहां मौजूद मरीज और लोगों समेत डॉक्टर भी डर गए थे. हालांकि कुछ समय के बाद डॉक्टर के आग्रह पर उसने सांप को छोड़ भी दिया था.

Similar News