'बकरे की तरह कटने के लिए तैयार हो जाओ, बताना होगा बाप कौन है'? अब पाक का जो हाल होगा...; Manoj Muntashir

Manoj Muntashir ने पहलगाम में हुए 28 लोगों की हत्या पर कहा कि, मुसलमान हो, अच्छा कलमा पढ़ के सुना, नहीं आता. हिंदु हो, बधाई हो- ये गोलियां आपके किसी अपने को नहीं लगी. पहलगाम में आपका कोई बेटा या भाई नहीं मारा गया. लेकिन कितने दिन बचोगे? कश्मीर नहीं जाओगे तो मुर्शिदाबाद में मारे जाओगे, कलकत्ता में मारे जाओगे, गोधरा में मारे जाओगे, दिल्ली और मुजफ्फर नगर में मारे जाओगे. अगर तुमने तय ही कर लिया है कि तुम शेर नहीं बकरे हो, तो कटने के लिए भी तैयार रहो.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 23 April 2025 7:26 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार को जो हुआ, वो महज़ एक आतंकी हमला नहीं, बल्कि हिंदुओं को निशाना बनाकर किया गया सुनियोजित नरसंहार था. गोलियों की बौछार से 28 बेकसूरों की ज़िंदगियाँ छीन ली गईं. दर्जनों ज़ख्मी अब भी ज़िंदगी की लड़ाई लड़ रहे हैं. पर जो मारे गए, उन्हें क्यों मारा गया? इस बीच अब Manoj Muntashir ने अपना गुस्सा जाहिर किया और सवाल उठाया है.

Manoj Muntashir ने पहलगाम में हुए 28 लोगों की हत्या पर कहा कि, मुसलमान हो, अच्छा कलमा पढ़ के सुना, नहीं आता. हिंदु हो, बधाई हो- ये गोलियां आपके किसी अपने को नहीं लगी. पहलगाम में आपका कोई बेटा या भाई नहीं मारा गया. लेकिन कितने दिन बचोगे? कश्मीर नहीं जाओगे तो मुर्शिदाबाद में मारे जाओगे, कलकत्ता में मारे जाओगे, गोधरा में मारे जाओगे, दिल्ली और मुजफ्फर नगर में मारे जाओगे. अगर तुमने तय ही कर लिया है कि तुम शेर नहीं बकरे हो, तो कटने के लिए भी तैयार रहो. नंबर बस आने ही वाला है. आगे कहते हैं कि 1 आइडिया है मेरे पास, हर हर महादेव बोल के तुम 1 तो हो नहीं सकते. तो अल्ला हु. अकबर बोल के घुटने ही टेक. 2 कल मोबाइल सीख लो जान, तो बच जाएगी. सर तो धड़ से अलग नहीं होगा. बुरा लग रहा है, न उंगलियां मचल रही है. कमेंट में मुझे गालियाँ देने के लिए जितनी यउंगलियां मचल रही है, अगर तुम्हारी भुजाएं उतना ही फड़कती, तो पचीस निर्दोष हिन्दुओं की ऐसी अकाल मृत्यु नहीं होती और प्रॉब्लम यह है कि तुम अब भी नहीं समझोगे.

Manoj Muntashir मैं कहूंगा हिंदू, खतरे में है, तुम कहोगे संघी है, आर एस एस वाला है. मैं कहूंगा बनोगे तो काटोगे, तुम कहोगे बी जे पी का चमचा है, मैं कहूँगा औरंगजेब का इसलाम नहीं चलेगा. तुम कहोगे, हम तो सेकुलर हैं, जब तक दरगाह पर चादर न चढ़ा दे, हमको चैन ही नहीं आता. ये गंगा जमुनी तहजीब का, जो कार्ड, तुम जेब में लिए घूमते रहते हो, दिखा देते. पहले गाम में मिल लेते, भाई जान से गले और सुनो. यह तो कहना ही मत की आतंकवाद का कोई मजाक और मूल नहीं होता. ये इंस्टाग्राम पर 4 लफंगों की रीलें देखकर, जो लिबरल ज्ञान जगा है। तुम्हारे अन्दर मेरी नजर में. इसकी वैल्यू 2 टके की है.

Manoj Muntashir पहलगाम में मारे गए पर्यटक संतोष जगदाले को अब तक तो जान ही गए होंगे. उनका परिवार जान बचा के टेंट में छुप गया था. पाकिस्तानी दरिंदों ने टेंट से संतोष को बाहर बुलाया और कलमा पढ़ने को कहा. संतोष कलमा नहीं पढ़ पाए तो उनको गोली मार दी. मंजूनाथ शिवम कर्नाटक से थे. उनकी पत्नी पल्लवी के सामने आतंकियों ने उन्हें तड़पा तड़पा के मारा. पल्लवी ने कहा मेरे पति को मार दिया, मुझे भी मार. 2 जवाब मिला तुम्हें नहीं मारेंगे. जस्ट गो, इंटेल मोदी, येस वी विल टेल मोदी

Manoj Muntashir ने कहा कि, प्रधान मंत्री किसी राष्ट्र के लिए पिता स्वरूप होता है। सौ करोड़ हिंदुओं के लिए पिता की जगह पर आप है. मोदी जी, आपके बच्चों का खून बहा है। आपके घर की बेटियां विधवा हुई है. आपके दरवाजे पर मौत का मातम है. आपकी ने अपने गोद के फूल खोए हैं. आप लेंगे हमारा प्रतिशोध आपको लेना ही होगा और इस बार मुठभेड़ में 4 केचुए मार के हमारा प्रतिशोध पूरा नहीं होगा. हमें पाकिस्तानी सेना के कटे हुए सर चाहिए. हमारी प्रॉब्लम आतंकवाद नहीं, पाकिस्तान की आर्मी है. एक्टिवेट कीजिए लाइन ऑफ़ कंट्रोल घुस जाइए पीओके में और बता दीजिये. बाप कौन है, इतना सा देश है, इजराइल इतना सा मैप पे भी जूम करके देखना पड़ता है.

Manoj Muntashir ने कहा कि, होलोकास्ट के बचे हुए. 4 यहूदियों ने अपनी अस्मिता के लिए गाजा पट्टी को शमशान कर दिया. 15 लाख भारतीय सेना के जवान अपने आत्म सम्मान के लिए क्या इतना भी नहीं कर सकते. हफ्ते में 1 दिन भूखा होने वाला गरीब भारत 1965 में लाहौर तक घुस गया था. आज तो हम दुनिया का चौथा सबसे बड़ा मिलिटरी पॉवर है. आज अगर आपके होते हम चुप रह गए तो आने वाली पीड़ियों को क्या मुँह दिखाएंगे क्या कहेंगे की हमारे पास अर्जुन जैसा पिता था फिर भी हम अभिमन्यु की तरह मारे गए. इतिहास सड़ी गली लाशे नहीं, विजय के ध्वजगेंता मोदी जी, जो लंका नहीं जला सकता, वो हनुमान नहीं है, जो रावण का वध नहीं कर सकता, वो मेरा राम नहीं है हमारी 1 बेटी ऐसे हत्यारों ने कहा था गो एंड टेल मोदी वी हैव टोल यो सिर.

Similar News