करना चाहते हैं विदेश में नौकरी! जर्मनी सरकार ने भारतीयों के लिए लिया ये बड़ा फैसला

जर्मनी ने भारतीय श्रमिकों को दिए जाने वाले स्किल्ड वर्कर्स वीजा की संख्या को बढ़ाने का एलान किया है. जर्मनी सरकार ने 20,000 की लिमिट से बढ़ाकर 90,000 सालाना करने का प्लान बना रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जर्मनी के इस कदम से भारतीयों को काफा लाभ पहुंचने वाला है.;

Abroad Study: भारत से हर साल लोग विदेशों में नौकरी और पढ़ाई के लिए जाते हैं. विदेश जाना बहुत से लोगों का सपना होता है. अब भारत सरकार ने जर्मनी सरकार के साथ मिलकर बड़ा फैसला लिया है.

जर्मनी ने भारतीय श्रमिकों को दिए जाने वाले स्किल्ड वर्कर्स वीजा की संख्या को बढ़ाने का एलान किया है. जर्मनी सरकार ने 20,000 की लिमिट से बढ़ाकर 90,000 सालाना करने का प्लान बना रही है.

वीजा की बढ़ाई संख्या

भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने मीडिया को बताया कि जर्मनी श्रमिकों की बढ़ती कमी का सामना कर रही है. इसलिए ये वीजा सूचना प्रौद्योगिकी, नर्सिंग और देखभाल जैसे क्षेत्रों में गैप को भरने में मदद करेगा. जर्मनी सरकार का ये फैसला दोनों देशों के बीच मजबूत आर्थिक और प्रोफेशनल रिश्ते को मजबूत करेगा.

वीजा की बढ़ाई लिमिट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जर्मन बिजनेस 2024 के 18वें एशिया-प्रशांत सम्मेलन को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि कुशल भारतीयों के लिए वीजा बढ़ाने के जर्मनी के फैसले से उसके विकास को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने बताया कि 'जर्मनी ने हर साल कुशल भारतीयों को दिए जाने वाले वीज़ा की संख्या 20 हज़ार से बढ़ाकर 90 हज़ार करने का फैसला किया है. मुझे विश्वास है कि इससे जर्मनी के विकास को नई गति मिलेगी.'

व्यापार में होगी तरक्की

प्रधानमंत्री ने कहा कि जर्मनी के इस कदम से भारतीयों को काफा लाभ पहुंचने वाला है. इससे जर्मनी और भारत के व्यापार में 30 बिलियन डॉलर से भी अधिक स्तर पर पहुंच गया है.

उन्होंने कहा कि आज एक तरफ जहां सैकड़ों जर्मन कंपनियां भारत में हैं, वहीं भारतीय कंपनियां भी जर्मनी में तेजी से अपनी उपस्थिति बढ़ा रही हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज भारत डायवर्सिफिकेशन और डी-रिस्किंग का सबसे बड़ा केंद्र बन रहा है. भारत वैश्विक व्यापार और मैन्यूफैक्चरिंग का भी हब बन रहा है.

जर्मनी के साथ रिश्ते पर बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि 'एक तरफ यहां सीईओ फोरम की बैठक हो रही है, दूसरी तरफ हमारी नौसेनाएं एक साथ अभ्यास कर रही हैं. जर्मन नौसैनिक जहाज गोवा में बंदरगाह पर हैं. पीएम मोदी ने कहा कि अब से कुछ ही समय में भारत और जर्मनी के बीच सातवां अंतर-सरकारी परामर्श भी आयोजित किया जाना है." यानी भारत और दोस्ती हर कदम पर, हर मोर्चे पर गहरी हो रही है.'

Similar News