लग्जरी कार को नजर न लगे! जर्मनी के राजदूत ने BMW के अंदर लटकाई नींबू-मिर्ची, देखें VIDEO

भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने एक लाखों की लग्जरी इलेक्ट्रिक BMW कार खरीदी है. उन्होंने भारतीय परंपरा के अनुसार कार की पूजा की. एकरमैन ने नारियल फोड़ा और अपनी न्यूली कार के अंदर बुरी नजर से बचाने के लिए नींबू-मिर्ची भी लटका दिया. सर्दियों में पर्यावरण प्रदूषण अधिक होता है. इसलिए मैंने सोचा कि हमें पॉल्यूशन को कम करने के लिए योगदान देना चाहिए.;

( Image Source:  Credit- ANI )

German Ambassador: हमारे देश में जब भी कोई नई गाड़ी या घर लेता है तो पहले उसकी पूजा की जाती है. लोगों की बुरी नजर से बचाने के लिए हम नींबू-मिर्ची भी लगा देते हैं. ऐसा ही कुछ विदेशियों द्वारा किया गया. जर्मनी के राजदूत ने कुछ ऐसा ही किया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने एक लाखों की लग्जरी इलेक्ट्रिक BMW कार खरीदी है. उन्होंने भारतीय परंपरा के अनुसार कार की पूजा की. एकरमैन ने नारियल फोड़ा और अपनी न्यूली कार के अंदर बुरी नजर से बचाने के लिए नींबू-मिर्ची भी लटका दिया.

नई कार का ऐसे किया स्वागत

वीडियो में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन नई कार का वेलकम करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वह अपनी ब्रांड न्यू कार पर से सिल्वर क्लॉथ हटाते दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद उनकी शानदार ब्लैक कलर की शानदार कार देखकर वहां मौजूद सभी लोग तालियां बजाने लगते हैं. इसके बाद वह कार पर अपने देश का झंडा लगाते हैं. फिर उन्होंने भारतीय परंपरा के अनुसार अपनी नई कार को नजर से बचाने के लिए उस पर धागे में बंधा नींबू-मिर्ची लटका दिया.

एकरमैन का बयान

ब्रांड न्यू कार के वेलकम पर फिलिप एकरमैन ने कहा कि जर्मनी और भारत आपसी साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध है. सर्दियों में पर्यावरण प्रदूषण अधिक होता है. इसलिए मैंने सोचा कि हमें पॉल्यूशन को कम करने के लिए योगदान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं एक इलेक्ट्रिक कार लेना चाहता था और कार मंगवा ली. यह एक इलेक्ट्रिक कार है, जो प्रदूषण को कम करती है.

एकरमैन ने फोड़ा नारियल

इसके बाद एकरमैन ने भारतीय परंपरा के हिसाब से नारियल को अपनी कार के सामने फोड़ा. मौके पर उपस्थित लोगों ने बुके देकर उन्हें बधाई दी. बता दें कि इस पूरी स्वागत कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग एक विदेशी को भारतीय परंपरा मानते देख काफी तारीख कर रहे हैं.

एकरमैन को साल 2022 में नई दिल्ली में जर्मन राजदूत बनाया गया था. वह कर्मचारियों के साथ 2023 में ऑस्कर विजेता सॉन्ग नाटू-नाटू पर डांस फ्लैश मॉब करते हुए भी नजर आए थे. जिसकी पीएम मोदी ने भी खूब तारीफ की थी.

Similar News