नौकरी से निकाले जाने का फ्रस्ट्रेशन! बेंगलुरू में शख्स ने बस कंडक्टर को मारा चाकू; देखें VIDEO

Bengaluru News: झारखंड के रहने वाले आरोपी हर्ष सिन्हा को हाल ही में एक BPO फर्म ने नौकरी से निकाल दिया था और वे करीब तीन सप्ताह से बेरोजगार थे. उन्होंने पुलिस को बताया कि वे अपनी नौकरी जाने से निराश थे और इसी फ्रस्ट्रेशन में उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. चाकू से हमले के बाद बस कंडक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है.  ;

Bengaluru(Image Source:  Image Credit- Social Media )
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 2 Oct 2024 6:49 PM IST

Bengaluru News: नौकरी से निकाले जाने का फ्रस्ट्रेशन कहें या फिर सिरफिरे की हरकत, शख्स ने बस कंडक्टर पर ही चाकू से वार कर दिया और कंडक्टर की महज गलती इतनी की उसने शख्स को गेट से दूर हटने को कहा. ये घटना बेंगलुरु की है, जहां एक 23 वर्षीय व्यक्ति को बस कंडक्टर पर चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (BMTC) ने बताया कि बस कंडक्टर 45 वर्षीय योगेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह खतरे से बाहर हैं.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें हर्ष सिन्हा योगेश पर हमला करते और अन्य यात्रियों को धमकाते नजर आ रहा है. State Mirror Hindi इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, मूल रूप से झारखंड के रहने वाले हर्ष सिन्हा को हाल ही में एक BPO फर्म ने नौकरी से निकाल दिया था और वह करीब तीन सप्ताह से बेरोजगार थे. उन्होंने पुलिस को बताया कि वह अपनी नौकरी जाने से निराश और परेशान था.

गेट से दूर रहने की बात पर भड़का आरोपी

पुलिस ने बताया कि घटना कल शाम आईटीपीएल बस स्टॉप के पास हुई. योगेश ने हर्ष को फुटबोर्ड से दूर खड़े होने को कहा क्योंकि इससे बस में चढ़ने-उतरने वाले यात्रियों को असुविधा हो रही थी. इस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद हर्ष ने अपने बैग से चाकू निकाला और बस कंडक्टर पर वार कर दिया.

यात्रियों को भी धमकाया

चौंकाने वाले हमले से बस में अफरा-तफरी मच गई और यात्री बाहर भागने लगे. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हर्ष सिन्हा वहां मौजूद यात्रियों को धमकाते हुए भी दिखाई दे रहा है. बस चालक सिद्धलिंग स्वामी ने दरवाजा बंद कर दिया और बाहर कूद गया. इसके बाद हर्ष अंदर फंस गया. अंदर फंसने के बाद उसने बस से भागने के लिए कांच के दरवाजों पर लात मारना और उन्हें तोड़ना शुरू कर दिया. आरोपी यात्री को हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. 

Similar News