गोरी चमड़ी नहीं, देसी रंग की डिमांड, Onlyfans पर ये सर्च कर रहे भारतीय, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

ओनलीफैंस एक उभरती अडल्ट वेबसाइट है, जिससे लाखों लोग जुड़े हैं. हाल ही में एक स्टडी में पता चला है कि अब यह साइट इंस्टेंट फैंटसी तक ही सीमित नहीं है. अब भारतीय लोग गोरी चमड़ी के बजाए कुछ ऐसा सर्च कर रहे हैं, जो असली है.;

( Image Source:  Meta AI: Representative Image )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 6 Aug 2025 12:51 PM IST

आज के डिजिटल जमाने में एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, ओनलीफैंस, जो लाखों क्रिएटर्स और दर्शकों को जोड़ता है. यहां लोग अपनी पसंद का कंटेंट बनाते हैं और सीधे अपने फैंस के साथ शेयर करते हैं. एक नई रिपोर्ट में पता चला है कि लोग सिर्फ़ अडल्ट कंटेंट देखने के लिए ही नहीं, बल्कि इससे भी ज़्यादा गहरे और भावनात्मक कारणों से इस प्लेटफॉर्म की तरफ अट्रैक्ट होते हैं.

खासकर पर अब भारत के लोगों की सोच बदल रही है. एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अब भारतीय गोरी स्किन नहीं बल्कि कुछ और सर्च कर रहे हैं. चलिए जानते हैं क्या कहती है रिपोर्ट. 

भारत में क्या ढूंढते हैं लोग?

ओनलीगाइडर नाम की एक संस्था ने 49 देशों में ओनलीफैन्स यूजर्स के बिहेवियर का गहराई से स्टडी किया. भारत को लेकर जो बातें सामने आईं, वो चौंकाने वाली कम और सोचने वाली ज़्यादा थीं. यहां के लोग सिर्फ़ फैंटसीज़ के पीछे नहीं भाग रहे, बल्कि वे कनेक्शन, अपनापन और पहचान की तलाश में हैं.

भारत में सबसे ज़्यादा सर्च जाने वाले शब्द

रिपोर्ट के मुताबिक, ओनलीफैन्स पर भारत से सबसे ज़्यादा सर्च किए जाने वाले शब्दों में भारत, मोटा शरीर, एशियाई, कोरियाई, जापानी, मिल्फ़, गोरी त्वचा और कपल शामिल है. इन शब्दों से यह समझ आता है कि लोग उन्हीं चीज़ों में ज़्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं जो उनके अपने कल्चर, भाषा और जानी-पहचानी बॉडी टाइप्स से जुड़ी होती हैं.

क्या कहती है रिपोर्ट?

रिपोर्ट में कहा गया है कि लोग सिर्फ़ भारतीय चीज़ें देखने के लिए नहीं आते, बल्कि उन्हें ऐसे वीडियो पसंद आते हैं जिनसे अपनापन, सेफ्टी और इमोशनल कनेक्शन महसूस हो. भारत जैसे देश में जहां परिवार और समाज बहुत जरूरी होते हैं, लोग ऐसे कंटेंट को पसंद करते हैं जिसमें उन्हें अपने जैसे लोग और जानी-पहचानी भावनाएं दिखें.

वेस्टर्न ब्यूटी 

सालों से हमें सिखाया गया कि खूबसूरती का मतलब लंबा कद, गोरी त्वचा और पतला शरीर है. ये भी विदेशी स्टैंडर्ड्स के हिसाब से.  लेकिन अब भारतीय लोग इस सोच को बदल रहे हैं. उन्हें अब असली चेहरे और शरीर पसंद आ रहे हैं, जो आम लोगों जैसे लगते हैं, न कि मैगज़ीन में दिखने वाले मॉडल्स जैसे.

मैं जैसा हूं, वैसा ही अच्छा हूं

 ओनलीफैन्स पर भारतीयों की पसंद सिर्फ़ शारीरिक इच्छाओं के बारे में नहीं है. यह एक तरह से खुद को अपनाने, अपनी भाषा, शरीर और पहचान को स्वीकार करने की कोशिश है. यह एक डिजिटल बदलाव है, जहां लोग कह रहे हैं 'मैं जैसा हूं, ठीक हूं. मुझे खुद पर गर्व है.'

वर्ल्ड फेमस हो रहा भारतीय कंटेंट

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत से जुड़ा कंटेंट अब सिर्फ़ भारत में ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, अमेरिका, फ्रांस, ब्राज़ील जैसे कई देशों में सबसे ज़्यादा खोजा जा रहा है. इसका मतलब है कि भारतीय संस्कृति और खूबसूरती अब दुनिया भर में पसंद की जा रही है.

Similar News