दिल्ली-NCR में कोहरा ही कोहरा! सर्द हवाओं की चपेट में उत्तर भारत
Weather Forcast: मौसम विभाग के मुताबिक ने अगले तीन दिनों के लिए कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार को आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. पहाड़ों इलाकों में बारिश और बर्फबारी से मैदानी क्षेत्रों के तापमान में गिरावट आ सकती है. उत्तर प्रदेश में कई हिस्सों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है.;
Weather Forcast: उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से घने कोहरे, सर्द हवाओं के साथ सर्दी का कहर देखने को मिल रहा है. बुधवार शाम से राजधानी दिल्ली समेत कई जगहों पर बारिश के कारण कोहरा कुछ कम हुआ, लेकिन रेल यातायात व विमान सेवाएं प्रभावित हुईं. पंजाब, हरियाणा, यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में ऐसा ही मौसम बना हुआ है.
मौसम विभाग के मुताबिक ने अगले तीन दिनों के लिए कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार को आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. पहाड़ों इलाकों में बारिश और बर्फबारी से मैदानी क्षेत्रों के तापमान में गिरावट आ सकती है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-एनसीआर में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे ठिठुरन बढ़ गई है. घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है. हालांकि बारिश की वजह से आसमान थोड़ा साफ हुआ है, लेकिन सर्द हवाएं अभी भी चल रही हैं. 21 और 22 जनवरी को राजधानी में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता हुआ नजर आ रहा है. दिल्ली में फिर से बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने बताया कि 25 जनवरी को दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. वहीं शुक्रवार 17 जनवरी और शनिवार को मौसम की स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी.
यूपी में कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में कई हिस्सों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. यहां पर घना कोहरा, कभी बादल और कभी धूप के बीच ठंड का असर बरकरार है. कई जिलों में सुबह घने कोहरे और शाम तक बूंदाबांदी से ठंड बढ़ गई है और लोगों को परेशानी हो रही है. शुक्रवार को लखनऊ और प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सुबह और देर शाम को कोहरे का असर देखने को मिलेगा. दोपहर बाद मौसम साफ हो जाएगा और धूप निकलेगी, जिससे ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी. वहीं राजस्थान में लगातार दूसरे दिन भरतपुर, दौसा सहित कई जिलों में बारिश हुई. आज भी मौसम ऐसा ही रह सकता है.
हिमाचल में बर्फबारी का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में बर्फबारी से हो रही है, जिससे ठंड बढ़ गई है. शिमाल, कुल्लू और चंबा में बर्फ की चादर बिछी है. कश्मीर के गुलमर्ग में तापमान शून्य से 7 डिग्री नीचे पहुंच सकता है. अगले कुछ दिनों तक पहाड़ों में बर्फबारी का ये सिलसिला जारी रहेगा. आने वाले दिनों तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है.