कार में सुसाइड: एक ही परिवार के 5 लोगों ने लगाया मौत को गले, इलाके में सनसनी

तिरुमायम पुलिस बुधवार की सुबह तिरुचि-रामेश्वरम राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एक कार के अंदर सलेम के एक परिवार के पांच सदस्यों के मृत पाए जाने की घटना की जांच कर रही है. मृतकों की पहचान हो चुकी है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.;

Symbolic Image Pic Credit- Social Media
Edited By :  प्रिया पांडे
Updated On :

पुदुक्कोट्टई में तिरुमायम से बुधवार की सुबह तिरुचि-रामेश्वरम राष्ट्रीय राजमार्ग के पास खड़ी एक कार में सलेम के एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिलने की घटना सामने आई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मृतकों की पहचान सलेम के व्यवसायी एन मणिकंदन (54), उनकी पत्नी नित्या (48), बेटा धीरेन (22), बेटी निगारिका (21) और मणिकंदन की मां सरोजा (70) के रूप में की गई है.

सुसाइड नोट की बरामदगी

मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, कार 24 सितंबर की शाम 4 बजे से उसी स्थान पर खड़ी थी. अगली सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा कि कार के अंदर सभी लोग मृत पड़े थे. इसके बाद पुलिस ने कार के सलेम से होने की पुष्टि की.

मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं

इन दुखद मौतों के पीछे का कारण और परिस्थितियां अब तक स्पष्ट नहीं हैं. हालांकि, शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मृतक मणिकंदन एक व्यवसायी थे और वित्तीय संकट का सामना कर रहे थे. पुलिस ने घटनास्थल से मणिकंदन द्वारा लिखा गया एक नोट भी बरामद किया है.

पुलिस की जांच

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, आर्थिक समस्याएं और व्यापार में घाटे सहित, सभी संभावित कारणों की जांच की जा रही है. मणिकंदन के पुदुक्कोट्टई में व्यापारिक संबंध भी थे, जिनकी पुलिस जांच कर रही है.

Similar News