'फाइनली डाइवोर्स...', सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 'तलाक मेहंदी' Video, यूजर्स ने बयां किया दर्द

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला के हाथों में मेहंदी लगी हुई है और वह मेहंदी उस महिला ने शादी के लिए नहीं बल्कि तलाक के लिए लगवाई है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगो के कमेंट्स भी आ रहे हैं.;

( Image Source:  social media )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 14 Dec 2024 4:24 PM IST

आजकल सोशल मीडिया पर एक नई मेहंदी कला का चलन लोगों को हैरान कर रहा है. पारंपरिक रूप से दुल्हन के हाथों में सजने वाली मेहंदी अब एक नई दिशा में अपनी पहचान बना रही है. इसे अब "तलाक मेहंदी" के नाम से जाना जा रहा है, जो एक महिला के संघर्ष और उसकी असफल शादी के बाद के सफर को दर्शाती है. इस कला में दर्द और आज़ादी की कहानी को खूबसूरती से दिखाया गया है.

हाल ही में उर्वशी वोरा शर्मा नामक इंस्टाग्राम यूजर ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक महिला अपने हाथों पर मेहंदी के डिज़ाइन से अपनी शादी और तलाक की यात्रा को बयां करती हुई दिखाई दे रही है. 'फाइनली डाइवोर्स' जैसे शब्दों के साथ उसकी मेहंदी में पारंपरिक डिजाइन की बजाय भावनाओं और मानसिक दर्द को दिखाया गया है. इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाओं का खजाना खोल दिया है. कुछ ने इस कला को बेहद प्रेरणादायक बताया. एक यूजर ने टिप्पणी की, 'यह अपनी कहानी कहने का एक बहुत ही शक्तिशाली तरीका है, उसे और ताकत मिले!' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'मेहंदी में उकेरे गए दर्द को देखना दिल दहला देने वाला है, लेकिन उसे अपनी आज़ादी का जश्न मनाते देखना भी सशक्त बनाता है.' वहीं तीसरे ने कहा- 'आर्ट से बयां हुआ दर्द'

कई यूजर्स ने तलाक के बाद एक महिला के नए जीवन को शुरू करने की ताकत को सलाम किया. एक उपयोगकर्ता ने कहा, 'यह मेरे दिल को छू गया. तलाक कभी भी आसान नहीं होता, लेकिन यह मेहंदी दिखाती है कि नए सिरे से शुरुआत करने के लिए कितनी ताकत चाहिए.'

मेहंदी का नया अर्थ

इस वीडियो ने यह भी साबित कर दिया कि मेहंदी सिर्फ शादी का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह वास्तविक रूप में अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक जरिया बन सकता है. एक यूजर ने कहा, 'आखिरकार, शादियों से परे भी मेहंदी का मतलब है. यह कच्चा और वास्तविक है.'

Similar News