फर्जी दस्तावेजों संग इंटरनेशनल उड़ान! मुंबई एयरपोर्ट पर नेपाली युवक का पर्दाफाश, समझें पूरा मामला

मुंबई एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन ऑफिसर ने एक ऐसे शख्स को पकड़ा जो पिछले 40 साल से भारत में अवैध तरीके से रहता है. उसके पास फर्जी पासपोर्ट से लेकर पहचान पत्र है. यह नेपाली शख्स भारत से रोम जाने की कोशिश कर रहा था.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 4 May 2025 5:55 PM IST

मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट हमेशा की तरह हलचल में था. हर कोई अपनी उड़ानों के लिए भाग-दौड़ में लगा था, लेकिन 2 मई की सुबह सुरक्षा अधिकारियों की नज़र एक यात्री पर जाकर टिक गई, जिसकी हरकतें और कुछ असामान्य लग रहे थे.

दरअसल बिपिन महेंद्र बसनेत नाम का शख्स रोम जाने वाली एक फ्लाइ में सवार होने की तैयारी में था. उसके पास भारतीय पासपोर्ट था, लेकिन जांच में अधिकारियों को कुछ खटक गया. डॉक्यूमेंट्स की गहराई से जांच की गई और जल्द ही यह खुलासा हुआ कि पासपोर्ट जाली था.

नेपाली नागरिक था शख्स

पूछताछ के बाद जो सच्चाई सामने आई उसने सभी को चौंका दिया. बिपिन बसनेत असल में नेपाली नागरिक है. वह पिछले चालीस सालों से भारत में कथित तौर पर अवैध रूप से रह रहा था. इतने सालों तक उसकी पहचान एक रहस्य बनी रही. किसी को भनक तक नहीं लगी. अब उसे हिरासत में ले लिया गया है.

पुलिस ने पकड़ा

बिपिन महेंद्र बसनेत को सीमैन की नौकरी मिली थी और वह दोहा होते हुए रोम जाने वाला था. जैसे ही अधिकारी ने पासपोर्ट देखा. उसने पाया कि भारतीय नागरिक होने के बावजूद वह कई बार नेपाल की यात्रा कर चुका था.

पूछताछ में हुए कई खुलासे 

बिपिन महेंद्र बसनेत ने पूछताछ में अधिकारियों को बताया कि उसका जन्म 1984 में भारत में हुआ था. दावा किया कि उसके माता-पिता 1976 के आपातकाल के दौरान नेपाल से मुंबई आए थे और हालात के कारण यहीं फंस गए थे. इसके बाद अधिकारियों ने उसके मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच शुरू की. जहां उसके नेपाली नागरिकता से जुड़े दस्तावेज़ों की तस्वीरें मिलीं. इतना ही नहीं, फोन में नेपाल के कई नंबरों के कॉल्स रिकॉर्ड्स भी थे.

सभी डॉक्यूमेंट्स फर्जी

जांच में पता चला कि बिपिन ने सिर्फ एक जाली पासपोर्ट ही नहीं बनवाया था, बल्कि उसके पास जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड और मतदाता पहचान पत्र थे. इन सभी चीजों के जरिए उसने अपना पासपोर्ट भी बनवाया. 



Similar News