'फेल प्रॉडक्ट को पौलिश करके बाजार में लाया जा रहा है', खरगे के पत्र का जेपी नड्डा ने दिया जवाब
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद सियासत गर्मा गई. कांग्रेस अध्यक्ष ने इस क्रम में पीएम मोदी को पत्र लिखकर इस पर चिंता व्यक्त की. इस पत्र पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की प्रतिक्रिया सामने आई है. कांग्रेस अध्यक्ष के पत्र पर जेपी नड्डा ने तीखा हमला बोला है.;
नई दिल्लीः लोकसभा में विपक्ष नेता राहुल गांधी के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी की कांग्रेस ने कड़ी आलोचना की है. इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र भेजकर इस मामले को भविष्य के लिए घातक बताया था. कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने पत्र में लिखते हुए कहा कि मुझे दुःख के साथ कहना पड़ता है कि भारतीय जनता पार्टी और आपके सहयोगी दलों के नेताओं ने जिस हिंसक भाषा का प्रयोग किया है, वह भविष्य के लिए घातक है.
वहीं पीएम को भेजे गए इस पत्र का बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जवाब देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पर तीखा हमला बोला है. बीजेपी अध्यक्ष ने पत्र का जवाब देते हुए कहा कि आपने राजनीतिक मजबूरीवश जनता की ओर से बार-बार नकारे गए अपने फेल प्रोडक्ट को एक बार फिर से पॉलिश कर बाजार में उतारने के प्रयास में जो पत्र देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को लिखा है, उस पत्र को पढ़ कर मुझे लगा कि आपके द्वारा कही गई बातें यथार्थ और सत्य से कोसों दूर हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष से किए सवाल
जेपी नड्डा ने इस पत्र में उनसे सवाल करते हुए कहा कि क्या आप राहुल गांधी की करतूत को भूल गए हैं? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जाति जनगणना और आरक्षण के नाम पर लोगों को भड़का रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष ने लिखा कि उन्होने (राहुल गांधी) ने कई बार देश के पीएम का भी अपमान किया है. सोनिया गांधी ने तो पीएम को मौत का सौदागर कहा था. नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने कई बार पीएम का अपमान किया है. कांग्रेस ने देश को शर्मसार किया है.
भूल गए या जानबूझकर किया नजर अंदाज
पत्र में उन्होंने आगे कहा कि ऐसा लगता है कि आप लोग या तो राहुल गांधी सहित अपने नेताओं के कुकर्मों को भूल चुके हैं, या फिर जानबूझकर उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं. इसलिए मुझे लगा कि उन बातों को विस्तार से आपके संज्ञान में लाना जरूरी है. यह दुखद है कि देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी अब अपने प्रसिद्ध राजकुमार के दबाव में 'कॉपी और पेस्ट' पार्टी बन गई है.
इस बयान पर छिड़ा बवाल
दरअसल केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर बयान जारी करते हुए कहा था कि 'वह देश के सबसे बड़े आतंकी हैं.' उन्होंने कहा कि अगर किसी एजेंसी को किसी के खिलाफ सबसे पहले कार्रवाई करनी चाहिए, वह राहुल गांधी हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह अब देश के लिए खतरा बन चुके हैं. उन पर शिकंजा कसना जरूरी है. इस बयान को लेकर सियासी गलियारों में खूब घमासान मचा. काफी प्रदर्शन भी इस मामले को लेकर देखने को मिला था.