EXCLUSIVE: भारत में मौजूद 'गे-पति' ने कभी छुआ नहीं फिर भी सात समुंदर पार अमेरिका में रहने वाली बीवी कैसे बन गई मां?
इस चौंकाने वाले केस में भारत में रह रहे एक गे-पति ने अपनी पत्नी को कभी शारीरिक रूप से छुआ तक नहीं, फिर भी अमेरिका में रहने वाली पत्नी गर्भवती होकर मां बन गई. शादी के 10-15 साल बाद भी दोनों में कोई शारीरिक संबंध नहीं था, फिर भी महिला को बच्चा हुआ. जब प्राइवेट डिटेक्टिव नमन जैन ने जांच की, तो पता चला कि मामला गे होने, भावनात्मक भ्रम और मेडिकल साइंस के ज़रिए मां बनने जैसी पेचीदगियों से भरा हुआ था.;
आज सोशल मीडिया और AI की दुनिया जितनी तेजी से दौड़-बढ़ रही है. उसी अनुपात में इसके नफा-नुकसान भी हैं. सोचिये कि जिस महिला का पति ‘गे-पति’ भारत में और उसकी पत्नी सात समुंदर पार अमेरिकामें रहती हो. गे-पति से तो शारीरिक संबंध बनाकर उससे गर्भवती होने की संभावना तो छोड़ ही दीजिए. पति के अलावा भी महिला किसी अन्य पुरुष के संपर्क में ससंर्ग के लिए नहीं पहुंची. फिर भी महिला अमेरिका में रहते हुए ही गर्भवती हो गई.
पति को जब शक हुआ कि ऐसा अचंभा कैसे हो गया कि, उसने कभी बीवी से शारीरिक संबंध ही नहीं बनाए. बीवी ने पर भी पति को इस बात का अंधा विश्वास था कि वह किसी गैर-मर्द से कभी संबंध नहीं बनाएगी. इसके बाद भी मगर अमेरिका में रहने वाली पत्नी न केवल गर्भवती हो गई, अपितु महिला के गर्भ से जन्म लेने वाली संतान भी आज अमेरिका में ही अपनी मां के साथ रहकर पढ़ाई-लिखाई में व्यस्त है.
शादी के बाद भी पति से नहीं बना शारीरिक संबंध
वहीं दूसरी ओर भारत में शाद से बाद से ही अलग रह रहे ‘गे-पति’ से मीलों दूर अमेरिका में रहने वाली महिला को पति के ऊपर संदेह हुआ. संदेह इस बात को लेकर हुआ कि आखिर शादी करने के बाद भी जब पति उसका पूर ख्याल रखता है. पैसे लेकर किसी भी अन्य जरूरत को एक इशारे पर पूरा करता है. इसके बाद भी जब तक महिला पति के साथ भारत में रही आखिर तब तक पति ने एक बार भी उससे (पत्नी) से शारीरिक संबंध क्यों नहीं बनाए?
पति ने खुद कबूला गे होने का राज
इसी बीत हालात कुछ ऐसे बने कि महिला को भारत में रहने वाले अपने ‘गे-पति’ से दूर अमेरिका जाना पड़ा. इसके बाद दोनो अमेरिका-भारत में रहते हुए भी एक दूसरे के साथ फोन आदि पर बात करते रहे. अंतत: एक दिन महिला को इस बात पर शक हुआ कि आखिर उसके पति ने जब उसकी (पीड़ित पत्नी) की हर छोटी से छोटी बात का ख्याल रखा तब फिर, पति ने महिला की शारीरिक जरूरतों का ख्याल कभी क्यों नहीं रखा? क्यों नहीं पति के जेहन में कभी पत्नी के गर्भ से बच्चा जनने का ख्याल आया? इन्हीं तमाम सवालों के बीच महिला ने भारत में एक प्राइवेट जासूस कंपनी ‘Sleuths India Detectives Private Limited’ से संपर्क साधा.
गे होने के बावजूद पत्नी से करता था बेइंतहा प्यार
“स्टेट मिरर हिंदी” के एडिटर क्राइम इनवेस्टीगेशन से नई दिल्ली में एक्सक्सूलिव बातचीत के दौरान, इस बात की पुष्टि खुद ‘स्लूथ्स इंडिया डिटेक्टिव्स प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी के निदेशक नमन जैन (Naman Jain Detective) करते हैं. बकौल नमन जैन, “दरअसल हमारी कंपनी का काम ही है प्रफेशनल तरीके से कायदे-कानून की हद में रहते हुए जासूसी करना है. अमेरिका में रहने वाली महिला को जब पति की एक्टिविटिज पर संदेह हुआ तो उसने हमसे संपर्क किया. महिला जानना चाहती थी कि आखिर जब उसका भारत में रहने वाला पति उससे हद से ज्यादा बढ़कर प्यार करता है. उसकी हर जरूरत का ख्याल रखता है. पति में कोई ऐसा भी ऐब नहीं है जो पत्नी को अखरता हो. फिर आखिर पति, महिला के साथ शारीरिक संबंध स्थापित न करके उसे कभी गर्भवती करने के बारे में क्यों नहीं सोचता है?”
बिना शारीरिक संबंधों के बन गई मां!
पति-पत्नी के बीच बेहद उलझे हुए इस मामले की तहतक पहुंच तक उसे सुलझा लेने वाली जासूस कंपनी के मालिक नमन जैन बताते हैं, “महिला ने जब हमारी कंपनी से संपर्क किया. तब हमने अपने जासूस (spying) भारत में रहने वाले पति के साथ लगाए. धीरे-धीरे हमारे जासूस उस इंसान (पीड़ित महिला के पति को) को उस स्तर तक ले आए कि, उस शख्स ने खुद ही हमारे जासूस के सामने कबूल लिया कि वह गे है. न केवल खुद का गे होना कबूला वरन् उसने यहां तक फिक्स कर डाला कि वह (महिला की शक की नजरों में फंसा पति) इंसान हमारे जासूस के साथ किसी अपनी जगह पर आप्राकृतिक-शारीरिक संबंध बनाने को राजी है. बस फिर क्या था मामला खुल गया. हमने इस बात के सबूत महिला को उपलब्ध करा दिए कि, उसका भारत में रहने वाला पति गे है.
गे-पति ने निभाया प्यार का हर फ़र्ज़, लेकिन नहीं बना सका शारीरिक संबंध
वह (भारत में मौजूद गे-पति) अमेरिका में रहने वाली पत्नी को प्यार तो बहुत करता है. चूंकि खुद वह ‘गे’ (gay-husband) है. इसलिए पत्नी हो या फिर कोई गैर-महिला, किसी भी स्त्री के साथ संबंध बनाने में उस गे-पति (इंसान) की कोई रुचि नहीं है. उसे पुरुषों के साथ ही संबंध बनाने में सुकून का अनुभव होता है. पति की जासूसी करने के दौरान यह भी तथ्य निकल कर सामने आया कि, पति गे होने के बाद भी अमेरिका में रहने वाली पत्नी से प्यार तो बहुत करता था. इसीलिए उसकी हर छोटी से लेकर बड़ी ख्वाहिश तक को एक मिनट में पूरा कर देता था. चूंकि वह किसी महिला के साथ शारीरिक संबंध (illicit relationship) बनाने में शारीरिक और मानसिक रुप से पूर्णत: अक्षम था. इसलिए वह बीवी के साथ शादी के बाद एक बार भी संबंध नहीं बना सका था. मगर अपने गे होने की बात भी वह 101-15 साल तक बीवी से छिपा पाने में कामयाब रहा.क्योंकि लंबे समय तक बीवी को पति के अपने प्रति मधुर व्यवहार के चलते उसे पति के ऊपर कभी शक ही नहीं हो सका.”
बिना संबंध के कैसे बन गई मां जासूस ने बताया
यह तो रहा जासूसों की जंजाली दुनिया के घने जाल से छनकर आई कहानी का वह पक्ष जिसमें 10-15 साल तक गे-पति बीवी से दूर रहा. अब तस्वीर का दूसरा रुख और भी हैरान करने वाला है. जब पति ने कभी महिला से शारीरिक संबंध ही नहीं बनाए. न ही महिला ने कभी अमेरिका या भारत में रहते हुए शादी के बाद किसी अन्य गैर-पुरुष से ही शारीरिक संबंध बनाए. तब भी अमेरिका में रहते-रहते महिला एक संतान की मां बन गई? आखिर कैसे? इस सौ टके के सवाल के जवाब में अनुभवी जासूस नमन जैन (Detective Naman Jain) कहते हैं, “दरअसल महिला को पति से इसके अलावा कोई शिकायत नहीं थी कि उसका भारत में रहने वाला पति, कभी भी महिला के साथ शारीरिक संबंध आखिर क्यों नहीं बनाता है? तो ऐसे में झगड़े की दूसरी वजह थी ही नहीं. चूंकि पति महिला का हर वक्त ख्याल रखता था. उसके पास अक्सर भारत से अमेरिका भी जाता-आता रहता था. बीवी के जुबान खोलने से पहले उसकी हर डिमांड पूरी कर देता था.
इसलिए पत्नी ने भी कभी बे-वजह सिर्फ इस बात के लिए पीड़ित करना मुनासिब नही समझा कि, पति उसके साथ शारीरिक संबंध (husband-wife physical relationship) क्यों नहीं बनाता है? या पति उसके (पीड़ित महिला बीवी) साथ फिजिकल रिलेशन (physical relationship) बनाकर उसे गर्भवती करने की कभी चाहत क्यों नहीं व्यक्त करता है? महिला को लगता था कि अगर वह पति के सामने इन तमाम बातों को लेकर अगर सवाल दागेगी तो संबंध है कि, जो रिश्ते चल रहे हैं वे भी खतम हो जाएं. लिहाजा बीवी ने भी पति से कभी अपने मन की इच्छा कहना उचित नहीं समझा. हां, इतना जरूर हुआ कि महिला के मन में यह बात हमेशा हिलोरें लेती रहती थी कि, वह भी गर्भवती हो. अपनी कोख से किसी संतान को जन्म देकर उसकी मां कहला सके. इसलिए लिए महिला ने पति से कुछ कहे-सुने बिना ही गजब का फार्मूला अख्तियार किया.
महिला ने ऐसा रास्ता निकाला कि सांप भी मर जाए और लाठी भी टूटे न. चूंकि महिला को हमारी जासूसों की टीम से पता चल गया था कि उसका भारत मे रहने वाला पति गे है. वह तमाम उम्र कभी भी उसके साथ (अपनी पत्नी के साथ) शारीरिक संबंध स्थापित करके संतान उत्पन्न नहीं कर सकता है. दूसरी ओर महिला इस जिद पर भी अड़ी थी कि वह अपने पति के अलावा किसी और गैर-मर्द के साथ शारीरिक संबंध स्थापित करके उसके बच्चे की मां बनना नहीं चाहेगी. इस तरह की उलझनों में फंसी महिला ने जो रास्ता मां बनने के लिए अपनाया वह वास्तव में काबिल-ए-गौर है. महिला ने आईवीएफ (IVF) तकनीक के जरिए खुद को गर्भधारण (conceived) कराया. और वह एक संतान की मां भी बन गई. मतलब महिला ने किसी अपने पति के सिवाए किसी गैर-मर्द से शारीरिक संबंध बनाए बिना ही खुद को गर्भवती कराके, अपनी आत्म-संतुष्टि के लिए खुद को एक संतान की मां भी बना लिया.”