बेकाबू हाथी ने लोगों पर किया हमला, धोती-कुर्ता में खेला क्रिकेट, देखें दिनभर के टॉप-10 वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है. इस वीडियो में एक आदमी को कुल्हड़ में 20 रुपये का चाय दिया जाता है. चाय पीने के बाद शख्स कुल्हड़ को भी खा लेता है. इसके साथ ही, एक वीडियो में लोग धोती कुर्ता पहनकर क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. देखें दिनभर के Top-10 Viral Videos...;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 8 Jan 2025 9:17 PM IST

Top-10 Viral Videos Today: सोशल मीडिया पर आज कई वीडियो वायरल हुए, जिसमें एक वीडियो में एक हाथी लोगों पर हमला कर देता और उन्हें पटक-पटककर फेंकना शुरू कर देता है. वहीं, दूसरे वीडियो में उमराह करते समय एक शख्स के सर पर कबूतर बैठा हुआ दिखाई देता है.

एक वायरल वीडियो को देखकर तो आप चौंक जाएंगे. इस वीडियो में एक शख्स 20 रुपये का चाय खरीदता है और फिर कुल्हड़ को खा लेता है. आइए, आपको दिनभर के टॉप-10 वायरल वीडियो को दिखाते हैं...

1- 20 रुपये में चाय लीजिए और कुल्हड़ को भी खा जाइए

2- बेकाबू हाथी ने लोगों पर किया हमला

3- सलमान खान के घर की बढ़ी सुरक्षा

4- मृतक के परिवार को धमकाते नजर आए धौरहरा सीओ

5- उमराह के समय शख्स के सर पर बैठा कबूतर

6- पटना में मिला 500 साल पुराना मंदिर

7- धोती-कुर्ता में खेला क्रिकेट

8- सारा अली खान का पुराना वीडियो वायरल

9- दुबई में अजित कुमार की कार का एक्सीडेंट

10- सऊदी अरब में बाढ़ और बारिश का कहर

Similar News