Maharashtra, Jharkhand Election Dates 2024: महाराष्ट्र में 20, झारखंड में 13 और 20 नवंबर को वोटिंग- नतीजे 23 को

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में लगी है. इस बीच चुनाव ने भी चुनाव के तारिखों का एलान कर दिया है. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा, जबकि झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा. इसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.;

Maharashtra, Jharkhand Election Dates 2024
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 15 Oct 2024 4:42 PM IST

Maharashtra, Jharkhand Election Dates 2024: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार दोपहर 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इसकी घोषणा की है. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होनी है, जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. वहीं झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नंवबर को मतदान होगी और वोटो की गिनती की जाएगी. इसके नतीजे महाराष्ट्र के साथ ही 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

चुनाव आयोग ने विधानसभा के साथ उपचुनाव का भी एलान किया है. वायनाड उपचुनाव 23 नवंबर को होगा. वहीं 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और 2 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम जारी किए गए हैं. उत्तराखंड में केदारनाथ विधानसभा सीट और महाराष्ट्र में नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव 20 नवंबर को होंगे. सभी उपचुनावों की मतगणना विधानसभा के साथ ही 23 नवंबर को होगी.

चुनाव आयोग ने वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग लोगों के लिए सुविधाओं की घोषणा की है

  • 85 वर्ष या उससे अधिक आयु के मतदाता और दिव्यांग मतदाता फॉर्म 12डी भरकर वैकल्पिक घर से मतदान सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
  • रैंप, व्हीलचेयर, स्वयंसेवक, मतदान में प्राथमिकता, परिवहन सुविधा.
  • सक्षम ऐप

चुनाव आयोग ने कहा कि महाराष्ट्र में महिलाओं के लिए भी पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे. यहां टोटल 1 लाख 186 पोलिंग बूथ होंगे, जहां वही झारखंड में 29562 पोलिंग बूथ होंगे, जिसमें 2.6 करोड़ मतदाता हैं. दोनों की राज्यों में सीनियर सिटीजन घर से ही वोटिंग कर सकते हैं. महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए किसी भी गठबंधन को 145 सीटें चाहिये होंगी. वहीं झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 42 सीटों की जरूरत होगी. 

सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा JMM

288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल इस साल नवंबर में और 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होगा. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुष्टि की कि झामुमो के नेतृत्व वाला गठबंधन विधानसभा चुनाव में सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ेगा.

महायुति महाराष्ट्र में सत्ता बरकरार रखेगी?

मैट्रिज एनसी के इस सप्ताह की शुरूआत में कराए गए महाराष्ट्र जनमत सर्वेक्षण से पता चलता है कि महायुति के भीतर आंतरिक मतभेदों और चुनौतियों के बावजूद भारतीय जनता पार्टी (BJP) सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी. भाजपा के नेतृत्व वाला गठबंधन मजबूत प्रदर्शन कर सकता है. 

Similar News