'बीजेपी का मुख्यमंत्री मुझे मंजूर...', एकनाथ शिंदे के प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें

Eknath Shinde Press Conference: एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा एलान किया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर कोई अड़चन नहीं है. पीएम मोदी का हर फैसला मुझे मंजूर हैं.;

( Image Source:  ANI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 27 Nov 2024 6:37 PM IST

Eknath Shinde Press Conference: महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इस सवाल का जवाब 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव नतीजे सामने आने के बाद हर कोई जानना चाहता है. कोई देवेंद्र फडणवीस को सीएम पद का दावेदार बता रहा हो तो कई एकनाथ शिंदे को सीएम बनाने की वकालत कर रहे हैं. इन सबके बीच एकनाथ शिंदे ने आज चुनाव नतीजे सामने आने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कई बातें कही.

एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव में मिली शानदार जीत पर जनता का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों ने हमारा साथ दिया. हमारे काम का नतीज दिख रहा है. मैंने कभी अपने आप को सीएम नहीं समझा. मैंने हमेशा आम आदमी बनकर ही काम किया.

'मैंने आम कार्यकर्ता की तरह काम किया है'

एकनाथ शिंदे ने कहा कि बीजेपी ने मुझ पर भरोसा जताते हुए मुझे सीएम बनाया. मैंने आम कार्यकर्ता की तरह काम किया. हमने हर आदमी को कुछ न कुछ दिया. मैंने हर पल जनता के लिए काम किया. मैंने हर योजना को जनता के लिए बनाया.

'पीएम मोदी और शाह ने हमेशा दिया साथ'

शिंदे ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह ने हमेशा मेरा साथ दिया. हमने जनता के लिए 124 फैसले लिए. मैंने राज्य की प्रगति के लिए काम किया. हमने महाराष्ट्र को नंबर 1 की पोजिशन पर लाया. मेरी लाडली बहनों ने अपने लाडले भाई को याद रखा.

'मेरे लिए सीएम का मतलब कॉमन मैन है'

शिंदे ने कहा कि हमने आम लोगों की समस्याओं को समझा. हमने महाविकास आघाड़ी सरकार के अधूरे काम को आगे बढ़ाया. हमने लाडली बहन योजना पर काम शुरू किया. मेरे लिए सीएम का मतलब कॉमन मैन है.

'हम मिलकर काम करने वाले लोग हैं'

एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम मिलकर काम करने वाले लोग हैं. हमने जो भी काम किया है, मन से किया है. हमारी विकास की योजनाओं को लोगों का समर्थन मिला.

'सीएम पद की कोई लालसा नहीं है'

शिंदे ने कहा कि सीएम पद को लेकर कोई नाराजगी नहीं है. मुझे सीएम पद की लालसा नहीं है. बीजेपी का सीएम हमें मंजूर है. 

शिंदे ने मंगलवार को सीएम पद से दिया इस्तीफा

एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उनसे नए सीएम के शपथ लेने तक कार्यवाहक सीएम बने रहने का आग्रह किया था. महायुति में शामिल तीनों दलों के नेता अपने-अपने नेताओं को सीएम पद की शपथ लेते हुए देखना चाहते हैं.

बीजेपी को मिली 132 सीटें

बता दें कि महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी हाईकमान ने दिल्ली बुलाया है. वहीं, शिवसेना और एनसीपी नेताओं को भी दिल्ली बुलाया गया है. माना जा रहा है कि 1 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. विधानसभा चुनाव नतीजों की बात करें तो बीजेपी को सबसे ज्यादा 132 सीटें मिली थी. वहीं, शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटें मिली थीं. मतदान 20 नवंबर को हुआ था, जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए गए.

Similar News