BMW से नशे में धुत उतरा शख्स, रास्ते पर किया पेशाब, VIDEO वायरल होने के बाद एक्शन में आई पुलिस
सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वह अपनी BMW गाड़ी को बीच सड़क पर रोकता है. फिर इसके बाद रोड के किनारे पेशाब करता है. इस बीच गाड़ी में बैठे दूसरे शख्स के हाथों में बियर की बोतल दिखाई दे रही है. इस वीडियो के सामने आते ही पुलिस ने दोनों के खिलाफ एक्शन ले लिया है.;
पुणे में एक शख्स ने बेहद अजीब हरकत की, जहां उसने ट्रैफिक जंक्शन पर BMW से उतरकर पेशाब किया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां इस मामले में पुलिस ने आरोपी को सतारा जिले से गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना यरवदा के शास्त्रीनगर इलाके की है.
इस मामले में ऑफिसर ने बताया कि जब वीडियो के बारे में पुलिस को पता चला, तो उन्होंने गौरव आहूजा और उनके साथ ट्रैवल कर रहे साथी भाग्येश ओसवाल के खिलाफ सार्वजनिक उपद्रव, तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाने, सार्वजनिक सड़कों पर खतरा पैदा करने और अन्य अपराधों के लिए भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.
नशे में थे युवक
भाग्येश को शाम को उसके घर से हिरासत में लिया गया. वीडियो वायरल होने के बाद से ही गौरव आहूजा फरार था, लेकिन बाद में रात के दौरान सतारा के कराड तहसील से उसे भी हिरासत में लिया गया. इस मामले में पुलिस ने कहा कि भाग्येश को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया, ताकि पता चल सके कि क्या उस समय युवक नशे में था या नहीं.
गौरव आहूजा ने मांगी माफी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुए क्लिप में ओसवाल को लग्जरी कार की अगली सीट पर बैठे देखा जा सकता है, जबकि आहूजा एक ट्रैफिक जंक्शन पर पेशाब करते हुए गाड़ी चलाते हैं और घटना का वीडियो बना रहे व्यक्ति की तरफ अश्लील इशारे करते हुए तेजी से भाग जाते हैं. इस पर वीडियो पर एक शख्स ने कमेंट किया कि गाड़ी चलाते समय हाथ में बीयर रखना - कानूनी परिणाम? यह तो केवल आम लोगों के लिए है, है न?
गौरव आहूजा ने मांगी माफी
इस बीच पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से पहले गौरव आहूजा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप डाला, जिसमें उसने अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगी. गौरव ने वीडियो में कहा कि 'कृपया मुझे एक मौका दें. मैं अगले आठ घंटों में में सरेंडर कर दूंगा.