कहीं हो रही आरती, तो कहीं हो रहा हवन, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की जीत के लिए फैंस में दिखा जोश
आज भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. ऐसे में पूरा देश इस चाहता है कि इस बार ट्रॉफी भारत के नाम हो. इसके लिए पूजा से लेकर हवन तक हो रहे हैं. वहीं, फैंस को विराट कोहली और रोहित शर्मा से बेहद उम्मीद है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारत तीसरी बार यह खिताब जीतने की कोशिश करेगा, जबकि न्यूजीलैंड दूसरी बार चैंपियन बनने के इरादे से उतरेगा. अब तक के परफॉर्मेंस की बात करें तो भारत टूर्नामेंट में अजेय रहा है, जबकि न्यूजीलैंड को अपनी एकमात्र हार भारत के खिलाफ झेलनी पड़ी थी.
इस फाइनल में भारत के पास 25 साल पहले न्यूजीलैंड से मिली हार का बदला लेने का मौका होगा, जब उसे 4 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड के खिलाड़ी 2023 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत के हाथों मिली हार को नहीं भूले होंगे. दोनों टीमों की हालिया प्रतिस्पर्धा को देखते हुए यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. अब इस कड़ी में फैंस भारत की जीत के लिए सारी कोशिश कर रहे हैं.
महादेव को चढ़ाया जा रहा दूध
आज न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत की जीत के किक्रेट फैन सारंग नाथ महादेव मंदिर में आरती कर रहे हैं. जहां भोलेनाथ को दूध चढ़ाया जा रहा है. वहीं, लोग क्रिकेटर्स की फोटो लेकर मंदिर में खड़े हुए हैं.
जीत के लिए हवन
भारत में क्रिकेट के फैंस की कमी नहीं है. जहां आज इंडिया की जीत के लिए हवन किए जा रहे हैं. यूपी के कानपुर में राधा माधव मंदिर में हवन किया जा रहा है.
अभय कुमार ने कही ये बात
फाइनल मुकाबले से पहले वाराणसी के क्रिकेट कोच अभय कुमार तिवारी ने कहा कि 'यह मैच शानदार होगा. भारत न्यूजीलैंड की ताकत और कमजोरियों को जानता है... अगर वे 250-300 रन भी बनाते हैं, तो हम उसे हासिल कर लेंगे.'
'हल्के में नहीं ले सकते'
#INDvsNZ फाइनल मुकाबले पर वाराणसी के टीम इंडिया के फैन अजीत कुमार यादव ने कहा कि 'अगर आप भारत के हालिया फॉर्म को देखें, तो वे गेंदबाजी के कारण जीत रहे हैं. हमारे पास अच्छे विजेता हैं. न्यूजीलैंड ने अच्छा खेला है इसलिए हम उन्हें हल्के में नहीं ले सकते हैं.'
विराट कोहली से है उम्मीद
दुबई में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम की सपोर्टर रितिका वैश ने कहा कि 'हमें विराट कोहली से काफी उम्मीदें हैं. हमें उम्मीद है कि हमारी टीम आज शानदार खेलेगी. भारतीय टीम जीत रही है.