Kolkata Doctor Rape Case: काम पर वापिस लौटेंगे डॉक्टर्स, लेकिन सिर्फ यह सेवाएं ही होंगी शुरू
कोलकाता रेप और मर्डर केस पर आए दिन नए खुलासे और नई जानकारियां सामने आ रही हैं. गुरुवार शाम को विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने यह फैसला लिया कि वह इस विरोध को खत्म कर अपने-अपने काम की ओर वापसी लौटेंगे. लेकिन इस दौरान सिर्फ आपातकालीन सेवाएं ही शुरू रहेंगी.;
नई दिल्लीः कोलकाता रेप और मर्डर केस पर आए दिन नए खुलासे और नई जानकारियां सामने आ रही हैं. गुरुवार शाम को विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने यह फैसला लिया कि वह इस विरोध को खत्म कर अपने-अपने काम की ओर वापसी लौटेंगे.
हालांकि यह हड़ताल कुछ ही समय तक खत्म करने का फैसला डॉक्टरों द्वारा लिया गया है. साथ ही आवश्यक सेवाओं को भी एक बार फिर से शुरू करने का फैसला उन्होंने (डॉक्टरों) ने लिया.
कुछ समय के लिए आंदोलन लेंगे वापिस
वहीं इस विरोध प्रदर्शन को खत्म करने के बाद डॉक्टरों का कहना है कि वह कोलकाता के स्वास्थ्य भवन से मार्च निकालेंगे. जिसके बाहर वे पिछले 10 दिनों से धरना दे रहे हैं, सीजीओ कॉम्प्लेक्स तक, जहां केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का कार्यालय स्थित है, और बाद में फिलहाल के लिए अपना आंदोलन वापस ले लें
केवल शुरू होंगी आवश्यक सेवाएं
आपको बता दें कि प्रदर्शन कारियों में एक व्यक्ति ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह अपने-अपने काम पर वापसी लौट रहे डॉक्टरों ने यह तय किया है कि 'हम शनिवार से आवश्यक सेवाएं फिर से शुरू करेंगे, लेकिन उससे पहले शुक्रवार को एक मेगा रैली भी आयोजित करके राज्य स्वास्थ्य विभाग और स्वास्थ्य भवन के बाहर धरना प्रदर्शन भी करेंगे. '
कब लिया फैसला
सीएम ममता बनर्जी के साथ हुई बैठक के बाद उन्होंने डॉक्टरों की मांगों को स्वीकार करने की बात कही थी. लेकिन इसके बावजूद भी डॉक्टर्स अपने फैसले पर अडिग थे. लेकिन गुरुवार को मुख्य सचिव मनोज पंत ने राज्य स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली की सुरक्षा, सुरक्षा और कुशल कामकाज सुनिश्चित करने के लिए 10 निर्देशों का एक सेट जारी करने के कुछ घंटों बाद आया। जूनियर डॉक्टरों की पांच मांगों में ये शामिल थीं.
बंद रहेंगी ओपीडी सेवाएं
वहीं एक अन्य जूनियर डॉक्टर देबाशीष हलदर ने कहा “जूनियर डॉक्टर राज्य संचालित मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के विभिन्न विभागों में आवश्यक सेवाएं फिर से शुरू करेंगे। शुक्रवार की रैली के बाद, हम अपने संबंधित मेडिकल कॉलेजों में लौट आएंगे और आवश्यक सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए एसओपी बनाएंगे। हालाँकि, ओपीडी में काम बंद रहेगा.