'दिशा सालियान की मौत के जिम्मेदार उनके पिता...', मुंबई पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट में किया चौंकाने वाला दावा
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत मामले में मुंबई पुलिस ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा किया है. पुलिस के मुताबिक, दिशा की मौत का जिम्मेदार उनके पिता भी हैं. दिशा अपने पिता की तरफ से किए जा रहे पैसों के दुरुपयोग, काम में असफलता और दोस्तों के साथ गलतफहमी के कारण अवसाद में थीं.;
Mumbai Police Closure Report On Disha Salian Death Case: मुंबई पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट में दिशा सालियान की मौत को आत्महत्या बताया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, दिशा अपने पिता द्वारा पैसों के दुरुपयोग, कामकाज में असफलता और दोस्तों के साथ गलतफहमी के कारण अवसाद में थीं. यह मामला अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से कुछ दिन पहले का है, जब दिशा ने 8 जून 2020 को मुंबई के मलाड इलाके में एक इमारत की 12वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी.
पुलिस ने दिशा के दोस्तों और कुछ गवाहों के बयान दर्ज किए, जिनसे यह जानकारी मिली. इसके अलावा, उन अभिनेताओं के बयान भी दर्ज किए गए जिनसे दिशा अपनी कंपनी की ओर से संवाद कर रही थीं. दिशा सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर थीं. क्लोजर रिपोर्ट को मालवाणी पुलिस ने 4 फरवरी 2021 को सौंपी थी.
सतीश सालियान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर की याचिका
हाल ही में, दिशा के पिता सतीश सालियान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर उनकी बेटी की मौत की नए सिरे से जांच की मांग की है. उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और जांच को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को सौंपने का आग्रह किया है.
'दिशा के साथ पहले दुष्कर्म किया गया'
सतीश सालियान का आरोप है कि उनकी बेटी दिशा के साथ पहले दुष्कर्म किया गया. उसके बाद उनकी हत्या कर दी गई. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों को बचाने के लिए राजनीतिक साजिश रची गई. मामले में पुलिस ने एक एसआईटी का गठन किया है, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है.
सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट में रिया चक्रवर्ती को दी क्लीन चिट
बता दें कि हाल ही में सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत की हत्या मामले में मुंबई की अदालत में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी. इस रिपोर्ट में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट दे दी गई. सीबीआई ने कहा कि सुशांत मर्डर केस में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं की गई.