61 की उम्र में शादी करने वाले दिलीप घोष की लव स्टोरी, कैसे हुई थी रिंकू मजूमदार से पहली मुलाकात?

पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष अपने जीवन के 61वें वर्ष में शादी के बंधन में बंधने जा रहे है. वे रिंकू मजूमदार के साथ सात फेरे लेंगे. रिंकू भाजपा कीमहिला मोर्चा से जुड़ी हुई हैं. वह तलाकशुदा हैं. उनका 26 वर्षीय बेटा आईटी सेक्टर में काम करता है. आइए, दिलीप और रिंकू की लव स्टोरी के बारे में जानते हैं ...;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 18 April 2025 5:32 PM IST

Dilip Ghosh Rinku Majumdar Love Story: पश्चिम बंगाल बीजेपी के नेता दिलीप घोष इस समय सुर्खियों में छाए हुए हैं. वे 61 साल की उम्र में पार्टी की ही एक महिला कार्यकर्ता रिंकू मजूमदार से शादी करने जा रहे हैं. रिंकू ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि वे दिलीप के साथ सात बंधन में बंधने जा रही हैं. हालांकि, दोनों की शादी बेहद सिंपल होगी, जिसमें परिवार के सदस्य और कुछ गिने चुने रिश्तेदार शामिल होंगे.

रिंकू मजूमदार ने बताया कि दिलीप घोष के साथ उनकी पहली मुलाकात 2021 में इको पार्क में हुई थी, जब वे भाजपा के लिए ब्लॉक स्तर पर कार्य कर रही थीं. चुनाव की वजह से उनकी बात पार्टी या इलेक्शन को लेकर ही होती थी. रिंकू का कहना है कि उन्हें एक ऐसे हमसफर की तलाश थी, जो उनके करियर को समझे और उनके ही इलाके का हो.


रिंकू ने खुद दिलीप को किया प्रपोज

रिंकू ने खुद दिलीप घोष को प्रपोज किया और विवाह का प्रस्ताव दिया. उन्होंने कहा कि दिलीप घोष उनके क्षेत्र के सबसे योग्य अविवाहित व्यक्ति थे, जो ईमानदार और सशक्त नेता हैं. हालांकि, दिलीप ने प्रस्ताव का जवाब देने से पहले अपनी मां से परामर्श किया और लगभग तीन महीने बाद सकारात्मक उत्तर दिया.

रिंकू ने शादी के लिए 17 साल तक किया इंतजार

रिंकू मजूमदार तलाकशुदा हैं. उनका एक बेटा है, जो आईटी कंपनी में कार्यरत है. उन्होंने इस विवाह के लिए 17 वर्षों तक प्रतीक्षा की. रिंकू का कहना है कि उन्हें अपने लिए जीना है.


रिंकू मजूमदार कौन हैं?

रिंकू मजूमदार भाजपा की सक्रिय सदस्य हैं और न्यू टाउन, कोलकाता में महिला मोर्चा की नेता है. उनकी उम्र लगभग 50 वर्ष है. वह पहले से तलाकशुदा हैं. उनका एक 26 वर्षीय बेटा है. 

Similar News