पहाड़ों में बर्फबारी से मैदानों में शीतलहर, दिल्ली NCR में ठिठुरन और प्रदूषण की दोहरी मार

Weather 24th December: दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मौसम बेहद सर्द भरा है. लगातार हो रही बारिश और कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. जम्मू और कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में तो तापमान की गिरावट और शीत लहर के वजह से बहुत ही ज्यादा ठंड का सामना किया जा रहा है.;

( Image Source:  Social Media- X )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 24 Dec 2024 7:57 AM IST

Weather 24th December: दिल्ली में इन दिनों मौसम बेहद ठंडा और गहरे कोहरे से घिरा हुआ है. 24 घंटे से लगातार हो रही हल्की बारिश ने पूरी दिल्ली-NCR को कड़ाके की सर्दी में बदल दिया है. इस वक्त बारिश और कोहरे का ट्रिपल अटैक दिल्लीवासियों के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है. दिल्ली के टेंपरेचर में गिरावट आई है, और ठंडी हवाएं भी ठिठुरन को बढ़ा रही हैं. 24 दिसंबर 2024 को दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जिसमें फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और अन्य इलाके शामिल हैं.

मौसम विभाग का येलो अलर्ट: ठंडी हवाओं और कोहरे से सतर्क रहने की जरूरत

भारत मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) ने 25 दिसंबर 2024 के लिए दिल्ली और NCR में घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस चेतावनी में कहा गया है कि कड़ाके की सर्दी और कोहरे के वजह से लोगों को गंभीर ठंड का सामना करना पड़ सकता है. तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है और अधिकतम / न्यूनतम तापमान में और कमी आने की संभावना है. ठंडी हवाओं और घने कोहरे के चलते लोग ठिठुरन का सामना कर रहे हैं, और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ सकती हैं.

उत्तर प्रदेश का मौसम

आज उत्तर प्रदेश में मौसम ठंडा रहेगा, और कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद और आगरा जैसे शहरों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. तापमान में गिरावट जारी रहने के साथ रात का तापमान और भी कम हो सकता है. विशेष रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सर्द हवाएं ठिठुरन को बढ़ा सकती हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में हल्की बारिश और शीतलहर का अनुमान जताया है.

जम्मू और कश्मीर में भीषण ठंड

जम्मू और कश्मीर में इस समय बेहद ठंडा मौसम चल रहा है. 24 दिसंबर 2024 को तापमान -19.43 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. यह राज्य के अधिकांश इलाकों में सर्दी को दिखाता है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए यहां बर्फबारी और अधिक ठंड की संभावना जताई है. अगले 25 दिसंबर 2024 को जम्मू और कश्मीर में न्यूनतम तापमान -28.41 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान -16.13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. ठंडी हवाओं के साथ सर्दी और बढ़ने की संभावना है, जिससे मौसम में और कठिनाई हो सकती है.

हिमाचल प्रदेश में शीत लहर का ऑरेंज अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में भी शीत लहर की स्थिति बनी हुई है. प्रदेश के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की सर्दी चल रही है, और मौसम विभाग ने यहां के कुछ जिलों में 23 से 26 दिसंबर तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी,शिमला जिलों में अत्यधिक ठंड का सामना लोगों को करना पड़ेगा. मौसम विभाग का कहना है कि इन क्षेत्रों में शीत लहर से संबंधित समस्याएं और बढ़ सकती हैं, खासकर रात के समय. साथ ही, मध्य और उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और बारिश का अनुमान है, जिससे तापमान में और गिरावट आने की संभावना है.

भारी बर्फबारी के कारण सोलंग और अटल टनल रोहतांग के बीच करीब 1000 वाहन फंस गए हैं, जिससे लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है. बर्फबारी के बीच ट्रैफिक जाम को हटाने में पुलिस की टीम जुटी हुई है. 700 पर्यटकों को सुरक्षित बचा लिया गया है.

Similar News