डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस इतने करोड़ के हैं मालिक, हलफनामे में किया खुलासा

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र में दाखिल किया. हलफनामे में पता चला कि वह 13.27 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं. जिनमें चल और अचल दोनों संपत्ति शामिल हैं. फडणवीस पर 62 लाख रुपये की देनदारी है.;

( Image Source:  Credit- ANI )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 26 Oct 2024 10:56 AM IST

Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सभी राजनीतिक दल चुनावी की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस बीच डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र में दाखिल किया.

देवेंद्र फडणवीस ने नामांकन पत्र में उन्होंने अपनी संपत्ति से जुड़ी अहम जानकारी दी. हलफनामे में पता चला कि वह 13.27 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं. जिनमें चल और अचल दोनों संपत्ति शामिल हैं.

फडणवीस की कितनी है तल संपत्ति?

देवेंद्र फडणवीस के पास कुल 13.27 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है. जिसमें 7.63 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 5.64 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है. जानकारी के मुताबिक उनकी व्यक्तिगत संपत्ति 56.07 लाख रुपये की चल संपत्ति और 4.68 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. फडणवीस पर 62 लाख रुपये की देनदारी है.

कितनी अमीर हैं मिसेज फडणवीस?

डिप्टी सीएम ने हलफनामे में अपनी पत्नी अमृता फडणवीस की संपत्ति के बारे में भी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि अमृता के पास 6.96 करोड़ की चल और 95.29 लाख की अचल संपत्ति है. उन पर कोई कर्ज नहीं है और उनके पास 98.55 लाख रुपये के सोने के आभूषण हैं.

कितना है सोना?

हलफनामे में डिप्टी सीएम के पास कितना सोना है इसकी भी खुलासा हुआ है. फडणवी के पास 450 ग्राम सोना है, जिसकी अब बाजार में कीमत 32,85,000 रुपये है. वहीं उनकी पत्नी के पास इससे दोगुनी मात्रा में 900 ग्राम सोना है. जिसकी कीमत 65,70,000 रुपये है.

पांचों सालों में हुई तरक्की

पिछले पांच सालों में देवेंद्र फडणवीस ने संपत्ति में काफी इजाफा हुआ है. 2024 चुनाव के लिए दाखिल किए गए हलफनामे में कुल 13.27 करोड़ रुपये की संपत्ति की जानकारी दी गई है. 2019 में उनकी कुल संपत्ति 3.78 करोड़ रुपये थी. वहीं साल 2014 के चुनाव में 1.81 करोड़ रुपये की जानकारी दी गई थी. यानी बीते पांच सालों में 100 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

फडणवीस के खिलाफ कानूनी मामले

हलफनामे में देवेंद्र फडणवीस से जुड़े कानूनी मामलों का भी खुलासा हुआ है. फडणवीस पर चार लंबित एफआईआर का खुलासा हुआ है. जिनमें से किसी पर भी आज तक कोई दोष सिद्ध नहीं हुआ है. ऐसा कहा गया है कि सब बस एक आरोप थे लेकिन यह सच नहीं थे. इसलिए कोई आरोप सिद्ध नहीं हुआ.

Similar News